
Alwar Suicide Case: राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिता की लगातार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर 20 साल के युवक ने डबल डेकर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव को ट्रेन के जरिए ही राजगढ़ रेलवे स्टेशन लाया गया, जहां पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मंगलवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
मामा और मां ने दर्ज कराया मामला
पुलिस ने मामले की शुरुआती जांच में मृतक की पहचान ओड़पुर गांव निवासी अंकित (20 ) के रूप में हुई. वह अपने परिवार के साथ राजगढ़ में रहता था. उसके पिता का नाम सुरेश कुमार मीणा है. पुलिस ने बताया कि मृतक के मामा और उसकी मां ने पिता के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सोमवार देर रात मूनपुर गांव के पास हुई. ओड़पुर गांव निवासी अंकित (20) आईटीआई की पढ़ाई के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वह अपने पिता की रोज-रोज की मारपीट से परेशान था.
गालियां देते हुए लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने लगे
अंकित की मौत पर उसके मामा रामप्रसाद मीणा ने उसके पिता को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनका भांजा अंकित मीणा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. सोमवार दोपहर वह खेत से कड़बी तोड़कर अपनी मां के साथ घर पर बैठा था. अचानक उसके पिता घर आए और अंकित को गालियां देते हुए लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटने लगे. जब उसकी मां गिन्नी देवी ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो सुरेश ने अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों की भी पिटाई की.
ट्रेन से कटकर अंकित ने की आत्महत्या
उन्होंने आगे बताया कि मारपीट से आहत होकर उनकी बहन और भांजे ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. लेकिन सुरेश ने लोहे की रॉड से गेट तोड़ दिया और अंकित पर बेरहमी से हमला कर दिया. फिर अंकित भागकर घर से भाग गया. आसपास के इलाके में उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद सोमवार रात उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके भांजे अंकित ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है.
अंतिम कॉल और सुसाइड नोट
आत्महत्या से पहले अंकित ने अपने बड़े मामा को फोन किया था. फोन पर उसने अपनी मां को मामा के पास रखने की बात कही और बताया कि वह अपने पिता की प्रताड़ना से बहुत परेशान है.
पापा की हालत मरने से भी बदतर हो जाए
उसने अपनी अंतिम बातचीत में कहा, "मैं अपने पापा से बहुत परेशान हूं और सबसे आखिरी बार बात कर रहा है. आप मम्मी को रख लीजिए. मामा आज मेरा आखिरी दिन है, मैं आज मर जाऊंगा. जब से आया हूं, काम करके खर्च चला रहा हूं. अब कभी किसी के सामने नहीं आऊंगा. ये कहकर जा रहा हूं कि पापा की ऐसी हालत कर देना कि मरने से भी बदतर हो जाए. वो मुझे दिन-रात गालियां देते है और कपड़े भी नहीं दिलवाते. आज जब मैंने 1500 रुपए लिए तो उन्होंने हंगामा मचा दिया पर मैंने पैसे उन्हें ही लौटा दिए हैं. वो जिस तरह के काम कर रहे है, वो कभी खुश नहीं रहेंगे. सुबह मुझे जला देना."
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतक अंकित की मां गिन्नी देवी ने राजगढ़ थाने में पति सुरेश कुमार मीणा के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.