विज्ञापन

Rajasthan: बचपन वाला प्यार और फिर हो गई शादी, जब पता चला नामर्द है पति तो विवाहिता पहुंच गई थाने

Churu: विवाहिता ने आरोप लगाए हैं कि युवक ने मर्दानगी की जानकारी छुपाते हुए उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी कर ली.

Rajasthan: बचपन वाला प्यार और फिर हो गई शादी, जब पता चला नामर्द है पति तो विवाहिता पहुंच गई थाने
फाइल फोटो

Wife filed a case against husband after love marriage: राजस्थान के चूरू में प्रेम विवाह के एक साल बाद धोखा देने का मामला सामने आया है. विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ जानकारी छुपाने का केस दर्ज करवाया है. रतनगढ़ निवासी विवाहिता ने मां के साथ थाने में पहुंची और उसने पति व दोनों जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दी है. उसने आरोप लगाए हैं कि युवक ने मर्दानगी की जानकारी छुपाते हुए उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी कर ली. शादी के बाद उसके दोनों जेठ से नाजायज संबंध बनाने का दबाब डालने की बात भी सामने आई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

मेडिकल रिपोर्ट में सच्चाई आई सामने

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि वह और उसका पति एक ही मोहल्ले के हैं. बचपन से ही दोनों का एक-दूसरे के घरों में आना-जाना था और दोनों प्यार में पड़ गए. करीब एक साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह भी कर लिया. विवाहिता ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि शादी के एक वर्ष बाद भी उसे बच्चा नहीं होने पर ससुरालवालों ने उसे पहले तांत्रिक और बाद में डॉक्टरों से जांच करवाई. जांच में उसकी रिपोर्ट तो सही आई, लेकिन पति नामर्द निकला.

विवाहिता ने मां को दी सूचना, पहुंच गए रिश्तेदार

विवाहिता के मुताबिक, दोनों जेठ ने कहा, "हमें पहले से ही पता है तुम्हारा पति नामर्द है और इसीलिए उसने प्रेम विवाह किया है." इस पूरे मामले की जानकारी विवाहिता ने अपनी मां को दी. इसके बाद उसके रिश्तेदार मौके पर पहुंचे. पुलिस केस होने के बाद मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर सुभाषचंद्र कर रहे हैं.

ससुराल वाले 5 लाख रुपए और सोने की भी कर रहे हैं डिमांड

मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद उसका पति दोनों जेठ के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाब बना रहा है, जिसके कारण जेठ भी उस पर बुरी नजर रखते हैं. करीब 15 दिन पहले पति रात के समय बाहर गया हुआ था तो उसका एक जेठ कमरे में घुस गया और अश्लील हरकत करने लगा. होली की रात दोनों जेठ शराब के नशे में विवाहिता के कमरे में घुस गए और जबरजस्ती करने का प्रयास करते हुए मारपीट की. अब ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता से पांच लाख रुपए और सोने के आभूषणों की डिमांड कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ेंः हर घर पर होगी दस्तक! महिला सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस का स्पेशल अभियान, 31 मार्च तक चलेगा कैंपेन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close