विज्ञापन

Rajasthan: लिव इन र‍िलेशनशिप में रहने वाले कपल ने रात में की शराब पार्टी, युवती की म‍िली लाश

Rajasthan: ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में रहने वाली युवती रात में पार्टनर के साथ शराब पी. इसके बाद दोनों नशे में धुत होकर सो गए.  

Rajasthan: लिव इन र‍िलेशनशिप में रहने वाले कपल ने रात में की शराब पार्टी, युवती की म‍िली लाश

Rajasthan: जयपुर में ल‍िव इन में रहने वाली कविता बैरवा की मंगलवार (19 नवंबर) सुबह लाश म‍िली. सूचना पर पुलिस पहुंची तो युवती के मुंह से झाग न‍िकल रहा था. पुल‍िस ने युवती की लाश पोस्‍टामार्टम के ल‍िए भेज दिया. पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा. पुल‍िस ने आरोपी युवक मनीष खटीक को ग‍िरफ्तार कर लिया. 

चार साल से दोनों ल‍िव इन र‍िलेशनशिप में रह रहे थे    

मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के झालाना डूंगरी का है. कव‍िता बैरवा (30) मनीष खटीक के साथ ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में रहती थी. दोनों प‍िछले 4 साल से ल‍िव इन में रह रहे थे. सोमवार (18 नवंबर) को कव‍िता और मनीष ने शराब पी. मंगलवार (19 नवंबर) सुबह कव‍िता की लाश म‍िली.  

जहर से युवती की मौत की आशंका 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. लाश को सवाई मानस‍िंह अस्‍पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया. शुरुआती जांच में पुल‍िस ने माना कि युवती की मौत जहर के सेवन से हुई है. जहर क‍िसने दिया, पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में मौत का कारण पता चलेगा 

पुल‍िस ने मंगलवार (19 नवंबर) शव का पोस्‍टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया. पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट अभी तक नहीं आई है. मौत का सही कारण पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट से ही पता चलेगा. शुरुआती जांच में पुलिस ने माना की जहर से मौत हुई है. पुलि‍स मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़ें: सीकर में 50 दुकानों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, व्यापारी बोले- 'अतिक्रमण से ज्यादा तोड़ा तो करेंगे विरोध'


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close