विज्ञापन

Rajasthan: आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस ने की घेराबंदी, बदमाश ने कर लिया सुसाइड; लेकिन फिर उलझ गई गुत्थी

Kota: कल 2 फरवरी को बोरखेड़ा नया नोहरा क्षेत्र में आरोपी रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स की लोकेशन पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मकान की घेराबंदी की थी.

Rajasthan: आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस ने की घेराबंदी, बदमाश ने कर लिया सुसाइड; लेकिन फिर उलझ गई गुत्थी

Crime News: कोटा में बदमाश के सुसाइड मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा था कि बदमाश ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मृतक की पहचान पुलिस और परिजन ने रुद्राक्ष उर्फ आरडीएक्स के तौर पर की थी. लेकिन अब इसमें पेचीदगी सामने आई है. अब तक जिसे रुद्रेश समझा जा रहा था, वह किसी और शव का निकला.  यह जानकारी सामने आने के बाद पुलिस और परिजन के तो होश ही उड़ गए. 

दरअसल, यह शव प्रीतम उर्फ टीटी का निकला. प्रीतम भी फायरिंग मामले में फरार चल रहा था और पुलिस उसकी भी तलाश कर रही थी. प्रीतम के शव की पुष्टि उसके परिजनों ने की. अब पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर अग्रिम कार्रवाई में जुड़ गई है. 

मौके से मिली रूद्रेश की गाड़ी की चाबी और आईडी

दरअसल, फायरिंग के मामले में आरोपी रूद्राक्ष लंबे समय से फरार था. कल 2 फरवरी को बोरखेड़ा नया नोहरा क्षेत्र में आरोपी रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स की लोकेशन पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मकान की घेराबंदी की थी. इस दौरान घर में मौजूद प्रीतम ने खुद को गोली मार ली. उसकी कद, काठी और हुलिया रूद्रेश की तरह ही था, ऐसे में पुलिस ने इसे रूद्रेश का शव समझा. जब मौके से रूद्रेश की गाड़ी की चाबी और आईडी कार्ड भी मिला तो यह दावा और भी पुख्ता हो गया. 

पुलिस पहुंची तो रुद्रेश हो गया फरार, प्रीतम टीटी ने किया सुसाइड

हालांकि शव का चेहरा बहुत ज्यादा खराब हो गया था. इसी के चलते जब परिजन भी शिनाख्त करने पहुंचे तो वह स्पष्ट तौर पर पहचान नहीं पाए. देर शाम को परिवार के सदस्यों के पास कॉल आया. इसके बाद उन्हें कंफर्म हुआ कि यह रूद्रेश का शव नहीं है, बल्कि यह उसके दोस्त प्रीतम टीटी का है. प्रीतम टीटी पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. पिछले महीने 25 जनवरी को आरके पुरम थाना क्षेत्र में फायरिंग मामले में प्रीतम भी अभियुक्त था. जिस वक्त पुलिस को लोकेशन मिली थी, उस वक्त रूद्रेश उर्फ आरडीएक्स भी वहां मौजूद था. लेकिन वह मौके से भाग निकला और प्रीतम वहां मौजूद था, जिसने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर में सामूहिक विवाह समारोह में फूड पॉइजनिंग से 140 लोग बीमार, खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close