विज्ञापन

"तुझे मारकर जंगल में फेंक दूंगा", वांटेड अपराधी के चक्कर में फंस गया प्रॉपर्टी डीलर और फिर हो गया किडनैप

Rajasthan: इस वारदात को मोस्ट वांटेड अपराधी इमरान कुंजड़ा और उसके साथियों ने अंजाम दिया था.

"तुझे मारकर जंगल में फेंक दूंगा", वांटेड अपराधी के चक्कर में फंस गया प्रॉपर्टी डीलर और फिर हो गया किडनैप

Udaipur News: उदयपुर व्यवसायी का अपहरण कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सविना थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी व्यवसायी से फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक, इस वारदात को मोस्ट वांटेड (Most Wanted) अपराधी इमरान कुंजड़ा और उसके साथियों ने अंजाम दिया था. आरोपियों ने व्यवसायी मोहम्मद एजाज को जमीन दिखाने के बहाने बुलाया. फिर उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर आमेट ले गए, जहां पर लगातार डराया और धमकाया गया. पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए फिरौती की मांग की. 

अपहरण की बनाई योजना और जमीन दिखाने के बहाने बुलाया

यह पूरा मामला बेहद ही योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया गया. उस समय इमरान कुंजड़ा का मेरे पास कॉल आया कि उसके किसी परिचित को सवीना में प्लॉट चाहिए. उसको तुम्हारे पास भेज रहा हूं. उसके बाद संबंधित व्यक्ति ने कॉलकर बताया कि इमरान भाई ने प्लॉट देखने भेजा है. इसके बाद प्रॉपर्टी व्यवसायी ने उन्हें पलोदड़ा हाउस के सामने प्लॉट दिखाए. उसके बाद एसबी नगर और मेलड़ी माता के पास प्लॉट जमीन दिखाने ले गए. 

वहां पर पहले से ही इमरान कुंजड़ा व उसके 4 साथी गाडी में बैठे इंतजार कर रहे थे. उन्होंने उसे और उसके साथी मुस्तफा को गाड़ी में बैठाया. फिर उनसे मोबाइल छीन लिया. फिर इमरान कुंजड़ा ने मारने की धमकी दी और कहां कि  कहीं से भी रुपए मंगवा नहीं तो तुम्हे ओर तरे साथियों को यहीं जंगल में मारकर फेंक दूंगा.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं हत्या, मारपीट जैसे गंभीर मुकदमे

सवीना थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि 25 दिसंबर को मोहम्मद एजाज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया उन्होंने बताया था कि वह होटल जस्टा के पास बैठा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीलवाड़ा के मोहनुद्दीन और मोहसिन खान पठान को गिरफ्तार किया. कार्रवाई के दौरान आरोपियों ने भीलवाड़ा से उदयपुर लाते समय बाथरूम जाने का बहाना बनाकर नीचे उतरकर अंधेरे में भागने का प्रयास किया, इसी दौरान दोनों आरोपियों के पैरों में चोट भी लगी. इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी अवैध वसूली, मारपीट, हत्या का प्रयास और लूट व अवैध हथियार रखने जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं. 

यह भी पढ़ेंः खूनी खेल में बदल गई 4 दोस्तों की शराब पार्टी, बात बिगड़ी तो दो भाईयों ने मिलकर तीसरे को उतारा मौत के घाट
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close