विज्ञापन

JLF 2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के एक्टर मानव कोल ने खोले अपने दिल के राज, बताया किसने चुराया उनका दिल

Rajasthan: पांच दिनों तक चले साहित्य के इस महाकुंभ में सोमवार को अभिनेता मानव कौल ने साहित्य के मंच पर अपने प्रशंसकों से रूबरू होते हुए अपने जीवन के कई पहलुओं पर खुलकर बात की.

JLF 2025: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के एक्टर मानव कोल ने खोले अपने दिल के राज, बताया किसने चुराया उनका दिल
Manav Kaul

Jaipur Literature Festival: जयपुर के क्लार्क्स आमेर में चल रहा जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) आज (सोमवार) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. पांच दिनों तक चले साहित्य के इस महाकुंभ में दुनियाभर के लेखक, विचारक, फिल्मकार और कलाकारों ने अपने अनुभव साझा किए. इसी कड़ी में सोमवार को अभिनेता मानव कौल ने साहित्य के मंच पर अपने प्रशंसकों से रूबरू होते हुए अपने जीवन के कई पहलुओं पर खुलकर बात की.

लेखकों ने चुराया मानव कौल का दिल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मानव कौल पसंद हैं. मेरे अंदर लेखक और अभिनेता दोनों हैं. एक अभिनेता के तौर पर मुझे अपने द्वारा निभाए गए सभी किरदार पसंद हैं. अपने पसंदीदा लेखकों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे अक्सर लेखकों से प्यार हो जाता है. लेखकों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. किर्लोस्कर और निर्मल वर्मा ऐसे लेखक हैं जिनकी किताबों में मैं खो जाता हूं. निर्मल वर्मा ने मुझे लेखक बनना सिखाया, विनोद कुमार शुक्ला ने मुझे उड़ना सिखाया और काफ्का ने मुझे पागलपन सिखाया.

 आवाज़ उठाने का होता है फायदा- मानव कौल

प्रकाशक और लेखक के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि आवाज़ उठाने का फ़ायदा यह हुआ है कि जो प्रकाशन समूह विनोद कुमार शुक्ला जैसे लेखकों को 6 हज़ार से 14 हज़ार रुपए देते थे, वही प्रकाशन समूह अब उन्हें बीस हज़ार रुपए महीना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने स्टार का जश्न नहीं मनाते. हमें अपने लेखकों का जश्न मनाना चाहिए. विनोद कुमार शुक्ला इतने बड़े लेखक हैं, वे स्टार हैं. अगर हम उनका जश्न मनाएंगे तो हज़ारों लेखक तैयार हो जाएंगे.

बस जीना चाहता हूं और चले जाना चाहता हूं

उन्होंने कहा कि मैं कोई बोझ नहीं उठाता,समाज को कोई संदेश नहीं देना चाहता. बस जीना चाहता हूं और चले जाना चाहता हूं. हम क्यों चाहते हैं कि जो हम कर रहे हैं, दूसरे भी वही करें.अगर मुझे पढ़ना अच्छा लगता है तो मैं पढ़ता हूं. अगर किसी को अच्छा नहीं लगता तो वह न पढ़े.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: अलवर में नवजात शिशु का शव मिला, छाती के नीचे का पूरा शरीर था गायब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close