विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2024

Petrol Diesel Price: राजस्थान में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

Petrol Diesel Price Today: राजस्थान, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है, जबकि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. वहीं हरियाणा-पंजाब में दाम स्थिर बने हुए हैं.

Petrol Diesel Price: राजस्थान में घट गए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Petrol Diesel Price in Rajasthan: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो गए हैं. गुरुवार को तेल कंपनियों ने नई रेट लिस्ट जारी की है, जिसमें राजस्थान समेत कुछ अन्य राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम होने की जानकारी दी गई है. इस लिस्ट के अनुसार, राजस्थान में पेट्रोल 16 पैसे घटकर 108.21 रुपये और डीजल 14 पैसे घटकर 93.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि मध्य प्रदेश में पेट्रोल 52 पैसे घटकर 109.43 रुपये और डीजल 46 पैसे घटकर 94.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में आज पेट्रोल 35 पैसा बढ़कर 96.71 ₹/Lऔर डीजल 34 पैसे बढ़कर 89.87 ₹/L हो गया है.

जानें आपके जिले में पेट्रोल का नया रेट

नई रेट के अनुसार, राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 108.48 ₹/L के हिसाब से मिलेगा. इसी तरह जोधुर 108.58 ₹/L, कोटा में 108.01 ₹/L, राजसमंद में 108.98 ₹/L, सवाईमाधोपुर में 110.36 ₹/L, सीकर में 109.52 ₹/L, सिरोही में 110.68 ₹/L, टोंक में 108.80 ₹/L, उदयपुर में 109.27 ₹/L, प्रतापगढ़ में 108.53 ₹/L, पाली में 108.68 ₹/L, नागौर में 109.07 ₹/L, करौली में 109.03 ₹/L, झुंझुनूं में 109.80 ₹/L, झालावाड़ में 109.29 ₹/L, जालोर में 110.07 ₹/L, जैसलमेर में 110.74 ₹/L, हनुमानगढ़ में 111.94 ₹/L, गंगानगर में 112.60 ₹/L, डूंगरपुर में 110.22 ₹/L, धौलपुर में 109.16 ₹/L, दौसा में 108.53 ₹/L, चूरू में 110.43 ₹/L, चित्तौड़गढ़ में 108.25 ₹/L, बूंदी में 108.24 ₹/L, बीकानेर में 111.71 ₹/L, भीलवाड़ा में 108.66 ₹/L, भरतपुर में 108.17 ₹/L, बाड़मेर में  110.46 ₹/L, बारां में 108.14 ₹/L, बांसवाड़ा में 110.30 ₹/L, अलवर में 108.94 ₹/L, अजमेर में 108.21 ₹/L के हिसाब से मिलेगा.

जानें आपके जिले में डीजल का नया रेट

अजमेर में डीजल अब 93.48 ₹/L के हिसाब से मिलेगा. इसी तरह अलवर में 94.11 ₹/L, बांसवाड़ा 95.37 ₹/L, बारां 93.41 ₹/L, बाड़मेर 95.52 ₹/L, भरतपुर 93.42 ₹/L, भीलवाड़ा 93.89 ₹/L, बीकानेर 96.64 ₹/L, बूंदी 93.50 ₹/L, चित्तौड़गढ़ 93.52 ₹/L, चूरू 95.48 ₹/L, दौसा 93.74 ₹/L, धौलपुर 94.31 ₹/L, डूंगरपुर 95.30 ₹/L, गंगानगर 97.44 ₹/L, हनुमानगढ़ 96.85 ₹/L, जयपुर 93.72 ₹/L, जैसलमेर 95.77 ₹/L, जालोर 95.17 ₹/L, झालावाड़ 94.44 ₹/L, झुंझुनूं 94.91 ₹/L, जोधपुर 93.82 ₹/L, करौली 94.19 ₹/L, कोटा 93.28 ₹/L, नागौर 94.25 ₹/L, पाली 93.91 ₹/L, प्रतापगढ़ 93.78 ₹/L, राजसमंद 94.17 ₹/L, सवाईमाधोपुर 95.40 ₹/L, सीकर 94.66 ₹/L, सिरोही 95.72 ₹/L, टोंक 94.01 ₹/L, उदयपुर 94.44 ₹/L के हिसाब से मिलेगा.

2 जनवरी को भी थे यही दाम

बीते 10 दिनों के रेट चार्ट पर अगर गौर करें तो 2 जनवरी को राजस्थान में पेट्रोल के दाम 108.21 ₹/L थे. उसके बाद 3, 4 और 5 जनवरी के पेट्रोल के दाम कम हुए. लेकिन 6 जनवरी को ये बढ़कर 108.52 ₹/L पैसे हो गए. इसी तरह अगले तीन फिर पेट्रोल के दाम में गिरावट दर्ज की गई. लेकिन 10 जनवरी को दाम बढ़कर 108.37 ₹/L हो गए. आज 11 जनवरी को पेट्रोल के दाम 16 पैसे घटकर 108.21 ₹/L हो गए हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close