विज्ञापन

प्रेमचंद बैरवा का 55वां जन्मदिन आज: 22 कार्यक्रमों में शामिल होंगे राजस्थान के डिप्टी CM, यहां देखें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल

Deputy CM Dr Premchand Bairwa: डिप्टी सीएम के 55वें जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें सुबह से ही बधाई संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने अपने जन्मदिवस की शुरुआत भी जयपुर के मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर में भगवान लंबोदर का आशीर्वाद प्राप्त कर की

प्रेमचंद बैरवा का 55वां जन्मदिन आज: 22 कार्यक्रमों में शामिल होंगे राजस्थान के डिप्टी CM, यहां देखें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
Deputy CM Dr Premchand Bairwa

Dr Premchand Bairwa Birthday:उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा आज यानि शनिवार 31 अगस्त को अपने जन्मदिवस के अवसर पर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे अपने जन्मदिवस के अवसर पर जिलेभर में आयोजित स्वागत कार्यक्रमों एवं जन आशीर्वाद कार्यक्रमों में भाग लेंगे. डिप्टी सीएम के  55वें जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें सुबह से ही बधाई संदेश मिल रहे हैं. उन्होंने अपने जन्मदिवस की शुरुआत भी जयपुर के मोती डूंगरी श्री गणेश मंदिर में भगवान लंबोदर का आशीर्वाद प्राप्त कर की. इसके बाद वे दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता से आशीर्वाद लेंगे. इसकी समय सारिणी इस प्रकार है.

 मिनट टू मिनट कार्यक्रम

1 प्रातः 06.15 बजे श्री गणेश मन्दिर मोती डूंगरी, जयपुर 
2. प्रातः 06.30 बजे श्री गोविन्द देव जी मन्दिर, जयपुर
3. प्रातः 07.15 बजे श्री वीर तेजाजी महाराज मन्दिर, वी.टी. रोड, मानसरोवर 
4. प्रातः 07.30 बजे श्रीराम गौशाला गौमाता पूजन, बाणयावाली 
5. प्रातः 07.45 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रेनवाल मांजी 
6. प्रातः 08.00 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा हरसुलिया स्टैण्ड 
7. प्रातः 08.15 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकताओं के द्वारा लदाना मोड़, भोजपुरा 
8. प्रातः 08.30 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकताओं के द्वारा फागी 
9. प्रातः 09.15 बजे श्री च्यवन ऋषि मंदिर एवं श्री देवनारायण भगवान छापरिया मन्दिर, फागी 
10. प्रातः 09.30 बजे श्री जैन मंदिर एवं श्री बालाजी महाराज मन्दिर, चकवाड़ा
11. प्रातः 09.45 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा चकवाड़ा 
12. प्रातः 10.15 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आगजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रामनाड़ा, चौरू मोड़ 
13. प्रातः 10.30 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहारीपुरा भरतपुरा प्याऊ 
14. प्रातः 10.45 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा नयामौजा मोड़ धमाणा
15. प्रातः 11.00 बजे श्री बाबा रामदेव मन्दिर मौजमाबाद
16 प्रातः 11.10 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा मौजमाबाद 
17. दोपहर 12.15 बजे श्री सुरा भैरु जी महाराज मन्दिर, सुरा भैरु 
18. दोपहर 12.30 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा दूदू 
19. दोपहर 01.30 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा रामनगर मोड़ 
20. दोपहर 01.45 बजे स्वागत सम्मान कार्यक्रम आमजन एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पड़ासौली स्टैण्ड
21. दोपहर 02.15 बजे श्री शैलेश्वर महादेव मन्दिर दर्शन एवं पूजा अर्चना कार्यक्रम
22. दोपहर 02.30 बजे आमजन से मुलाकात, जन आशिर्वाद कार्यक्रम श्री शेलेश्वर महादेव मन्दिर प्रागंण में आपके आगमन तक 
23. दोपहर 02.30 बजे श्री शिव भोलेनाथ की प्रसादी शेलेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में आपके आगमन तक

यह भी पढ़ें: Rising Rajasthan Summit: राजस्थान में निवेशकों को मिला भजनलाल शर्मा का आमंत्रण, 4.5 लाख करोड़ का MOU हुआ साइन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजस्थान स्टेट नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के फर्स्ट राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट देर रात जारी, जयपुर का ये कॉलेज बना पहली पसंद
प्रेमचंद बैरवा का 55वां जन्मदिन आज: 22 कार्यक्रमों में शामिल होंगे राजस्थान के डिप्टी CM, यहां देखें मिनट-टू-मिनट शेड्यूल
Jodhpur Rape case Women Commission President Rehana Riaz angry demands death penalty for accused
Next Article
Jodhpur Rape Case: जोधपुर की घटना पर बिफरी महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज, आरोपी के लिए फांसी की मांग
Close