40 की उम्र में चाहिए 25 वाला ग्लो तो घर पर ऐसे करिए फेशियल

Instant glow : आपके लिए यहां ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जो आपका समय और पैसा दोनों बचाएगा, साथ ही चेहरे पर इंस्टैंट ग्लो भी लाएगा फेस पर.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Home made facial : आइए जानते हैं होम मेड फेशियल तैयार करने का तरीका.

Facial at home : चेहरे पर आपको इंस्टैंट ग्लो (instant glow home remedy) चाहिए लेकिन पार्लर (glowing skin tips) जाने का समय नहीं है, तो आपके लिए यहां ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं जो आपका समय और पैसा दोनों बचाएगा. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे 3 स्टेप में घर पर फेशियल (facial at home) करने का आसान तरीका. इस नुस्खे को तैयार करने में लगने वाली सामग्री आसानी से रसोई में मिल जाएगी. तो आइए जानते हैं होम मेड फेशियल तैयार करने का तरीका.

फेशियल सामग्री

  • कच्चा दूध
  • शहद
  • मुल्तानी मिट्टी 
पहला स्टेप - 

दूसरा स्टेप - आपको बाउल में दूध और शहद अच्छे से मिक्स कर लेना है. इसके बाद इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लीजिए. अब आप 10 मिनट तक फेस को अच्छे से मसाज दीजिए. फिर चेहरे को साफ कर लीजिए. 

तीसरा स्टेप -  अब आप दूध में मुल्तानी मिट्टी मिक्स करके फेस पैक तैयार कर लीजिए. अब आप चेहरे से लेकर गर्दन तक के एरिया में पैक को अच्छे से लगा लीजिए. 15 मिनट तक लगाकर रखिए. इसके बाद पानी से फेस को अच्छे से क्लीन कर लीजिए. फिर सीरम और मॉइश्चरजर लगा लीजिए. आपका फेशियल स्टेप पूरा हुआ. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Topics mentioned in this article