विज्ञापन

Modi Govt 100 Days: मोदी 3.0 का अर्थ है कि हम विकास के तीसरे और बड़े पायदान की ओर जा रहे हैं : NDTV से भूपेंद्र यादव

भूपेंद्र यादव ने NDTV से कहा, 'मध्यम वर्ग जब सक्षम हुआ है, तो उनको रियायतें दी जा रही हैं. ऐसे ही उद्योग जगत में कॉर्पोरेट टैक्स में रिलीफ देने की बात की जा रही है. अब जब युवा स्किल में आगे बढ़ने लगे, तो उनके एंटरप्रेन्योर है. ये उसके पर्सपेक्टिव के ग्रोथ की ओर है. उसके थर्ड और फोर्थ स्टेप के लिए आगे जा रहे हैं.'

Modi Govt 100 Days: मोदी 3.0 का अर्थ है कि हम विकास के तीसरे और बड़े पायदान की ओर जा रहे हैं : NDTV से भूपेंद्र यादव
जनादेश हमको सरकार बना कर पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ने का दिया है- भूपेंद्र यादव

Modi 100Days On NDTV: आज 'मोदी 3.0' सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर NDTV से एक खास मुलाकात में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 सालों में लगातार काम किया है. वह बिना थके काम करते रहते हैं. इन 10 सालों में नीतियों में निरंतरता नजर आई है. इस काम की वजह से ही देश की जनता ने तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया है. 

मोदी साफगोई से अपने इरादे जनता के सामने रखते हैं

भूपेंद्र यादव ने बताया, 'पीएम मोदी ने बेहतर गवर्नेंस का मानक स्थापित किया गया है. इससे पहले कई बार ऐसा देखने को मिला है कि कई राज्‍यों में सरकारें एंटी इनकंबेंसी के कारण सरकारें चली जाती थीं. ऐसा इसलिए होता है कि हम वादों को पूरा करने के लिए दृढ संकल्‍प नहीं करते हैं. हमारी प्राथमिकताएं बदलती रहती हैं. पीएम मोदी का काम करने का तरीका इससे बिल्‍कुल अलग है. वह प्रोगवर्नेंस की ओर वोट लेने जाते हैं. जब आप प्रोगवर्नेंस की ओर वोट लेने जाते हो, अपने इरादों को साफगोई से जनता के सामने रखते हैं, तो जनता समझती है.'  

'पॉलिसी रिफॉर्म्स थी मोदी सरकार की प्राथमिकता' 

सरकार नीतियों में बदलाव और प्राथमिकताओं के सावल पर मंत्री यादव ने कहा 'विकास के आयामों के लक्ष्य जैसे-जैसे विकास आगे बढ़ते हैं, आगे बढ़ते चले जाते हैं. जब पीएम मोदी सरकार में आए, तो देश में 'ईज ऑफ गवर्नेंस' के विषयों को लेकर के एक अनईजी नेस थी. कारण यह था कि मनमोहन सिंह की सरकार पर उस समय अनेक भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. सरकार के अनेक मंत्री जेल जा रहे थे, उनका गठबंधन टूट गया था. तब जनता ने देखा था कि देश लगातार एक निराशा के दौर में था. ऐसे में सहूलियत के साथ नए, रिफॉर्म्स के साथ पॉलिसी रिफॉर्म्स के साथ देश को आगे बढ़ा जाए, ये प्राथमिकता थी.'

टेक्नोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की और बढ़ रहा देश

उसके साथ ही साथ टेक्नोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया जाए. टेक्नोलॉजिकल ट्रांसफॉर्मेशन का अर्थ है कि गवर्नेंस में जो एक्सेस ऑफ गवर्नमेंट है, जो इकोनॉमिक एंपावरमेंट है उसको हम कैसे टेक्नोलॉजिकल माध्यम से आगे बढ़ा सकते हैं? आपने देखा है कि सरकार ने इसी साल 10 साल जनधन के पूरे होने के मनाए हैं, तो जनधन, आधार और मोबाइल जो जैम का जो एक त्रिवेणी थी, उस त्रिवेणी के माध्यम से अब जब आगे बढ़ा और उसके बाद देश में अनेक नए कार्य और अनेक नए विषयों को आगे लेकर के निरंतरता के साथ आगे बढ़ा, उसके परिणाम नजर आ रहे हैं.' 

मोदी 3.0 के मायने 

इस बार की सरकार के बारे में और पिछले 100 दिनों के कार्यों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मध्यम वर्ग जब सक्षम हुआ है, तो उनको रियायतें दी जा रही हैं. ऐसे ही उद्योग जगत में कॉर्पोरेट टैक्स में रिलीफ देने का बात किया जा रहा है. अब जब युवा स्किल में आगे बढ़ने लगे, तो उनके एंटरप्रेन्योर है. ये उसके पर्सपेक्टिव के ग्रोथ की ओर है... उसके थर्ड और फोर्थ स्टेप के लिए आगे जा रहे हैं. मोदी 3.0 का अर्थ है कि हम विकास के तीसरे और बड़े पायदान की ओर जा रहे हैं, जिसमें भारत समानता के लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए विकास की ऊंचाइयों को छूने जा रहा है.'

यह भी पढ़ें- आज राजस्थान की जनता को मिलेंगीं कई सौगात, PM मोदी के जन्मदिन पर CM भजनलाल ने किया ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी पर जयकारों के साथ होगा गणपति विसर्जन, नोट कर लें बप्पा की विदाई का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
Modi Govt 100 Days: मोदी 3.0 का अर्थ है कि हम विकास के तीसरे और बड़े पायदान की ओर जा रहे हैं : NDTV से भूपेंद्र यादव
Atishi will be the new Chief Minister of Delhi, Arvind Kejriwal will resign after some time
Next Article
Delhi New CM Name: दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी, कुछ देर बाद इस्तीफा देंगे अरविंद केजरीवाल
Close