विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी ने क़बूला अपना जुर्म, बोली - मैंने ही करवाई राजा की हत्या

राजा रघुवंशी मर्डर मामले में सोनम ने एसआईटी के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है.

Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी ने क़बूला अपना जुर्म, बोली - मैंने ही करवाई राजा की हत्या

Sonam Raghuvanshi: अपने पति की हत्या के मामले में अब सोनम रघुवंशी ने जुर्म क़बूल कर लिया है. सोनम ने SIT के सामने अपना जुर्म क़बूल किया है. जिसकी जानकारी सूत्रों की तरफ से दी गई है. वहीं सोनम के भाई ने राजा की मां से मुलाकात की है. सोनम का भाई राजा के घर पहुंचा था. जहां उसने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा कि अगर बहन दोषी है तो उसे सजा मिले बल्कि उसे खुद सजा दिलवाएंगे.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में SIT द्वारा पूछे गए वाले सवालों की फेहरिस्त

1- आपने और राजा ने मेघालय में हनीमून की प्लानिंग कब बनाई?

2- वापसी के टिकट क्यों नहीं बुक किए गए? क्या ये भी प्लानिंग का हिस्सा था?

3- क्या आप शादी से पहले राज कुशवाह को जानती थीं? उनके साथ लगातार संपर्क के पुलिस के पास सबूत हैं.

4- एन्क्रिप्टेड ऐप चैट से पता चला है कि आप हनीमून के दौरान राज कुशवाहा के संपर्क में थीं। आप दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही थी.

5- अपने अपनी लाइव लोकेशन आरोपियों के साथ क्यों शेयर की थी.

6- आपको 23 मई को मावलखियात में राजा और तीन हिंदी भाषी लोगों के साथ देखा गया था। आप हमें उनके बारे में क्या बता सकती हैं?

7- स्थानीय गाइड अल्बर्ट पड़े का कहना है कि आपने 22 मई को उनकी सेवा लेने से इनकार कर दिया और फिर अगले दिन भी गाइड को अपने साथ चलने से मना कर दिया। ऐसा आपने क्यों किया ?

8- अल्बर्ट ने आपके साथ मौजूद तीन लोगों की पहचान उन्हीं लोगों के रूप में की जिनके नाम राज रघुवंशी हत्याकांड में आए है  क्या उन्हें आपने या राज कुशवाहा ने हायर किया था?

9- राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए हत्यारों से किसने संपर्क किया??

10- राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हत्यारों को कितने पैसे दिए गए और ये पैसे किसने दिए और पैसे कैश में दिए गए या फोन ऑनलाइन ट्रांजिक्शन की गई ?

11- आपने और राज कुशवाह ने राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए मेघालय को ही क्यों चुना? क्या मेघालय के अलावा भी किसी और जगह जाने की प्लानिंग की थी?

12- राजा रघुवंशी हत्याकांड में को अंजाम देने के लिए राज कुशवाहा आपके साथ मेघालय क्यों नहीं आया?

13- राजा रघुवंशी हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आप 17 दिन कहां कहां गई और आपकी पुलिस से छिपने में किस किस ने मदद की?

14- राजा रघुवंशी की हत्या करने के बाद पुलिस से बचने के लिए आपका क्या प्लान था?

15- पुलिस को राजा की स्मार्टवॉच और फोन मिला, जिसमें लोकेशन उन लोगों से मेल खाती थी. फिर भी आपके गहने को किसी ने हाथ तक नहीं लगाए और राजा का तकरीबन 10 लाख रुपये का सोना गायब था. इसके बारे में बताईए.

16- आपने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए हथियार कहां से खरीदा और कितने में खरीदा.

17- राजा की मां का दावा है कि राज रघुवंशी मेघालय नहीं जाना चाहता था और राजा सिर्फ  आपके कहने पर ही मेघालय जाने के लिए तैयार हुआ. क्या आपने उसे मेघालय चलने के लिए मजबूर किया था?

18- शादी के वीडियो में देखा गया कि आप शादी की रस्मों के दौरान खुश नहीं दिख रहे थी क्या आप राज रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थी?? 

19- अगर आप राजा रघुवंशी से शादी नहीं करना चाहती थी तो आपने इस शादी के लिए अपने घरवालों से मना क्यों नहीं किया?

20- क्या आपने राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई थी?

पुलिस जांच से पूरी कहानी आई सामने, सजा अब कोर्ट देगी

अभी तक पुलिस की जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि सोनम ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई. अब मामला कोर्ट के अधीन जाएगा. जहां से सोनम और उसके आशिक को कड़ी से कड़ी से सजा मिल सकती है. क्योंकि इन दोनों ने मिलकर न केवल एक युवक की हत्या करवाई, बल्कि दो राज्यों की पुलिस को भी कई दिनों तक भटकाते रहे. इस केस के कारण शुरुआती दिनों में टूरिज्म के लिए मशहूर मेघालय की साख पर बट्टा लगा. अब मेघालय पुलिस इस पूरे मामले में पूरी सख्ती से जांच में जुटी है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close