विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

मां-बेटे की जोड़ी ने इस गाने पर किया खूबसूरत डांस, बार-बार Video देख रहे लोग

यह गाना 2022 की फिल्म वेंधु थानिन्धथु कादु से है और इसे मधुश्री ने गाया था और एआर रहमान ने संगीतबद्ध किया था.

मां-बेटे की जोड़ी ने इस गाने पर किया खूबसूरत डांस, बार-बार Video देख रहे लोग
मां-बेटे की जोड़ी ने इस गाने पर किया खूबसूरत डांस
नई दिल्ली: मां-बेटे की जोड़ी के एक वीडियो ने मल्लिपू गाने पर अपने डांस से बहुत से लोगों का ध्यान खींचा है. यह गाना 2022 की फिल्म वेंधु थानिन्धथु कादु से है और इसे मधुश्री ने गाया था और एआर रहमान ने संगीतबद्ध किया था.

डांस वीडियो को अजित कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें मां-बेटे की जोड़ी को एक छत पर खड़ा दिखाया गया है. मल्लिपू द्वारा बजाए जाने वाले गाने के एक भाग के रूप में, उन दोनों को उसकी लय पर खूबसूरत डांस करते हुए देखा जा सकता है. थिरकते समय दोनों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है.

देखें Video:
 


ये पोस्ट पिछले साल अक्टूबर में शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे एक लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है और ये संख्या अभी भी बढ़ती जा रही है. वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी शेयर किए हैं. कई लोगों को उनका परफॉर्मेंस बहुत पसंद आया.

एक यूजर ने लिखा, 'मां और बेटा, बहुत बढ़िया डांस!' दूसरे ने कहा, 'आप दोनों बहुत प्यारे हैं, अद्भुत डांस कर रहे हैं.' तीसरे ने शेयर किया, "हे भगवान! आपकी मां आपकी बहन की तरह दिखती हैं. आपके डांस के एक्प्रेशन ने तो मेरा दिल ही जीत लिया है. बहुत अच्छा." चौथे ने कहा, "भाई, तुम अद्भुत हो, कमाल करते रहो." पांचवें ने कमेंट किया, "प्यारा डांस." कई अन्य लोगों ने दिल वाले इमोजी का उपयोग करके प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. इस डांस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close