विज्ञापन

राजस्थान उपचुनाव में 10 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट, सलूंबर में सबसे ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर

राज्य के 193 विधानसभा सीटों की नई मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य में मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया गया था जिस समय 5,11,51,033 मतदाता थे. निरंतर पुनरीक्षण के तहत 8 फरवरी 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक 3 लाख 90 हजार 960 मतदाता जोड़े गए.

राजस्थान उपचुनाव में 10 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट, सलूंबर में सबसे ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर

Rajasthan By Election: राजस्थान में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है. पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव की तैयारियों में विभाग भी जुटा हुआ है. प्रदेश में 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 19 लाख 36 हजार मतदाता वोट करेंगे. इनमें दस हजार से अधिक मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे. इन मतदाताओं को लोकसभा चुनाव के बाद जोड़ा गया है. 7 सीटों पर 10 हजार 924 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 - 19 साल है. यह पहली बार वोट करेंगे.

सलूंबर में सबसे ज़्यादा फर्स्ट टाइम वोटर

सबसे ज़्यादा फर्स्ट टाइम वोटर सलूंबर में हैं. इनकी संख्या 1878 है. चौरासी में ऐसे मतदाताओं की संख्या 1845 है. खींवसर में 1686 मतदाता हैं. दौसा में 1581, देवली उनियारा में 1550, झुंझुनूं में 1338 और रामगढ़ में सबसे कम 1046 नए मतदाता वोट करेंगे. अब मतदाता सूची में प्रत्येक तीन माह में नाम जोड़े जाते हैं.

इसलिए इन नए मतदाताओं को भी वोट करने का मौका मिला है. पिछले विधानसभा चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर की संख्या करीब 22 लाख थी. इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी फर्स्ट टाइम वोटर जोड़े गए और अब उपचुनाव में 10 हजार वोटर ऐसे हैं, जो पहली बार वोट करेंगे.

2024 तक 3 लाख 90 हजार 960 नए मतदाता जुड़े 

राज्य के 193 विधानसभा सीटों की नई मतदाता सूची भी प्रकाशित कर दी गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य में मतदाता सूचियां का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया गया था जिस समय 5,11,51,033 मतदाता थे. निरंतर पुनरीक्षण के तहत 8 फरवरी 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक 3 लाख 90 हजार 960 मतदाता जोड़े गए.

645 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल

अब राज्य के 193 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 5 करोड़ 15 लाख 42 हजार 293 हो गई है. इनमें 2 करोड़ 67 लाख 85 हजार 372 पुरुष और 2 करोड़ 47 लाख 56 हजार 276 महिला एवं 645 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं. इनमें 18-19 वर्ष के कुल 8 लाख 90 हजार 391 मतदाता शामिल हैं, जिसमें 5 लाख 27 हजार 786 पुरूष, 3 लाख 62 हजार 595 महिलाएं और 10 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. 

यह भी पढ़ें - धनतेरस पर श्री सांवलिया सेठ मंदिर को भेंट में मिला 460 किलो वजनी चांदी का रथ, सामने आई तस्वीरें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close