विज्ञापन

Rajasthan Budget 2025: खाटूश्‍यामजी सह‍ित 16 शहर क्‍लीन एंड ग्रीन इको स‍िटी के रूप में होगा विकस‍ित, 900 करोड़ रुपए का ऐलान

Rajasthan Budget 2025: राजस्‍थान सरकार में वित्‍त मंत्री द‍िया कुमारी ने बजट में खाटूश्‍यामजी सहित राजस्‍थान के 16 शहरों को क्‍लीन एंड ग्रीन ईको स‍िटी के रूप में व‍िकस‍ित करने का ऐलान क‍िया है.

Rajasthan Budget 2025: खाटूश्‍यामजी सह‍ित 16 शहर क्‍लीन एंड ग्रीन इको स‍िटी के रूप में होगा विकस‍ित, 900 करोड़ रुपए का ऐलान

Rajasthan Budget 2025: वित्‍त मंत्री द‍िया कुमारी ने बजट में केंद्र की स्‍मार्ट स‍िटी योजना के तर्ज पर राजस्‍थान के 16 शहरों को व‍िकस‍ित करने का ऐलान क‍िया है. राजस्‍थान का बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्‍यामजी, माउंटआबू, बालोतरा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बीकानेर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, क‍िशनगढ़,  भ‍िवाड़ी, भीलवाड़ा, मंडावा और पुष्‍कर के शहरी क्षेत्रों को तीन सालों में क्‍लीन एंड ग्रीन स‍िटी के रूप में व‍िकस‍ित क‍िया जाएगा. इसके ल‍िए 900 करोड़ रुपए के कोष गठ‍ित की गई है. 

राजस्‍थान स्‍क्रैप व्हीकल पॉल‍िसी लाई जाएगी 

शहरी क्षेत्रों में ग्रीन लंग्‍स के व‍िकास के ल‍िए प्‍लान‍िंग और अन्‍य व‍िषयों पर 43 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. सोलर दीदी का नया काडर बनाया जाएगा. पहले चरण में स्‍वंय सहायत समूह की 25 हजार कार्यकर्ताओं को ट्रेन‍िंग द‍िया जाएगा. 15 साल से ज्‍यादा पुराने वाहनों का उपयोग रोकने के ल‍िए राजस्‍थान स्‍क्रैप व्हीकल पॉल‍िसी लाई जाएगी. 

गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए सब्सिडी देने का ऐलान

जो लोग राजस्थान में गोबर गैस प्लांट लगाना चाहते हैं, उन्हें राजस्थान सरकार आगामी वर्ष से सब्सिडी देगी. इसका ऐलान राजस्थान की वित्त मंत्री में सदन में बजट पेश करते हुए किया है.  वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कृषि बजट में गौशालाओं और नंदीशालाओं का अनुदान 15 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया है. इसके साथ ही गौशालाओं को बाजरा उपलब्ध कराए जाने का भी विकल्प दिया गया है. पशु चिकित्सा संस्थानों को क्रमोन्नत किया गया है.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आरोग्य मां योजना के तहत अब प्रदेश के बाहर भी इलाज करा सकेंगे राजस्थान के लोग, बड़ा ऐलान 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close