Jaipur News: जयपुर में सात साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. मामला जयपुर के गांधीनगर इलाक़े का है. दीवार फाँद कर आरोपी स्कूल के बाथरूम में घुसा और दूसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है.
गांधी नगर थाने इलाक़े में 7 साल की छात्रा के साथ स्कूल के बाथरूम में दुष्कर्म के प्रयास करने के आरोप में परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत में बताया कि उनकी बच्ची स्कूल के बाथरूम में गई थी, जहां पर दीवार कूद कर स्कूल के अंदर आए एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. स्कूल स्टाफ को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी. वहीं स्कूल में कूद युवक को पुलिस ने चिह्नित करते हुए गिरफ़्तार किया है.
पुलिस ने क्या बताया ?
पुलिस ने बताया कि मामला झालाना डूंगरी निवासी एक परिवार ने दर्ज कराया है. उनकी सात साल की बच्ची स्थानीय स्कूल में पढ़ने के लिए जाती है. रोज की तरह वह शनिवार को भी स्कूल गई थी. स्कूल में करीब 10 बजे वह बाथरूम गई, जहां स्कूल की दीवार को कूद कर आया युवक अनिल उर्फ मुन्ना ने बच्ची के साथ बाथरूम में अश्लील हरकती करना शुरू कर दिया. स्कूल प्रशासन ने जैसे ही उसे देखा तो फरार गया. आरोपी स्कूल से सौ मीटर की दूरी पर रहता है इससे पहले भी आरोपी गांधीनगर थाने में गिरफ़्तार हो चुका है पुलिस ने उसे शांति भंग के आरोप में गिरफ़्तार किया था.
आरोपी स्कूल की दीवार कूदकर अंदर घुसा
निजी स्कूल की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं कि आख़िर कैसे बाहर से बदमाश स्कूल की दीवार कूदकर अंदर घुस जाता है और छोटी बच्ची को अपना निशाना बनाना चाहता था, लेकिन बच्ची ने बहादुरी दिखाई और इसका विरोध किया शोर मचाया तब आरोपी वहाँ से भाग निकला. बहरहाल आरोपी को गिरफ़्तार किया गया है आरोपी ने शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, बच्चे को जन्म दिया तो आरोपी छीनकर ले गया; पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR