विज्ञापन

Rajasthan: जैसलमेर में बॉर्डर रोड पर कार और बस में भीषण टक्कर, कार में सवार सेना के चार जवान घायल हुए

घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद सेना के घायल चारों जवानों को रामगढ़ स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया. वहीं कार चालक को रामगढ़ अस्पताल लाया गया,जहां से उसे जैसलमेर रेफर किया गया.

Rajasthan: जैसलमेर में बॉर्डर रोड पर कार और बस में भीषण टक्कर, कार में सवार सेना के चार जवान घायल हुए

Jaisalmer News: तनोट से बॉर्डर जाने वाली सड़क पर रविवार को दोपहर के समय एक स्कूली बस व कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में कार में सवार चालक व सेना के चार जवान घायल हो गए. घटना की सूचना पर बीएसएफ व सेना की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को तनोट स्थित बीएसएफ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.

जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. उसके बाद सेना के घायल चारों जवानों को रामगढ़ स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया. वहीं कार चालक को रामगढ़ अस्पताल लाया गया,जहां से उसे जैसलमेर रेफर किया गया. पुलिस थाना तनोट से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तनोट हल्का क्षेत्र में तनोट से बबलियान बॉर्डर रोड पर तनोट से करीबन 6 किमी आगे बबलियान की तरफ स्कूली बच्चों की बस और कार स्विफ्ट की टक्कर हुई.

ये लोग हुए घायल 

जिसमें कार में सवार सेना के जवान सुखबिंदर सिंह पुत्र बलदेवसिंह निवासी फरीदकोट पंजाब, गुरप्रीतसिंह पुत्र पालसिंह निवासी फरीदकोट पंजाब, बलजीतसिंह पुत्र श्रवणसिंह निवासी जालंधर पंजाब, गुरदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह निवासी संगरूर पंजाब तथा कार चालक रोशन खान पुत्र थारु खान निवासी आसुतार घायल हो गए. बस में सवार किसी यात्री या चालक के कोई चोट नहीं आई है.तनोट पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- किसने मिटाये ख़ून के धब्बे? नीरजा मोदी स्कूल में अमायरा की मौत पर उठे सवाल; सफाईकर्मी ने क्या कहा ?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close