विज्ञापन

लुधियाना 'आतंकी एनकाउंटर' मामले में श्रीगंगानगर का युवक गिरफ्तार, SP अमृता दुहन ने क्या बताया ?  

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पिछले सप्ताह लुधियाना में हुई मुठभेड़ में दो आरोपी पकड़े गए थे, जिनमें से एक श्रीगंगानगर के लालगढ़ थाना क्षेत्र गांव ताखरांवाली निवासी रामलाल था, जबकि दूसरा आरोपी अबोहर क्षेत्र के गांव शेरेवाला निवासी दीपू था.

लुधियाना 'आतंकी एनकाउंटर' मामले में श्रीगंगानगर का युवक गिरफ्तार, SP अमृता दुहन ने क्या बताया ?  
श्रीगंगानगर की पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन

Sri Ganganagar: 20 नवंबर को लुधियाना में हुए एनकाउंटर के बाद शुरू हुई पुलिस जांच अब धीरे–धीरे आगे बढ़ रही है और इसी कड़ी में श्रीगंगानगर के एक युवक को अवैध हथियारों के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई अहम खुलासे हो सकते हैं. पकड़ा गया आरोपी हरीपुरा 26 जीबी निवासी राकेश उर्फ रॉकी नेहरा है. कोतवाली थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह के अनुसार, केन्द्रीय बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी स्वर्ण सिंह के नेतृत्व में पुलिस दल ने रॉकी को जस्सासिंह मार्ग से दबोचा. आरोपी से पूछताछ जारी है और पंजाब में पकड़े गए रामलाल से उसके संबंधों की भी बारीकी से जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने क्या बताया ? 

पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि पिछले सप्ताह लुधियाना में हुई मुठभेड़ में दो आरोपी पकड़े गए थे, जिनमें से एक श्रीगंगानगर के लालगढ़ थाना क्षेत्र गांव ताखरांवाली निवासी रामलाल था, जबकि दूसरा आरोपी अबोहर क्षेत्र के गांव शेरेवाला निवासी दीपू था. रामलाल मजदूरी करता था, लेकिन पैसों के लालच में वह पाकिस्तानी हैंडलर जसवीर सिंह उर्फ चौधरी के जाल में फंस गया था.

पंजाब पुलिस ने उसके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड और पांच पिस्टल बरामद की थीं. जांच में यह बात सामने आई कि उन्हीं जैसे हथियारों की एक खेप आरोपी राकेश उर्फ रॉकी नेहरा के पास से भी मिली है. प्रारंभिक पूछताछ में रॉकी ने स्वीकार किया है कि उसने रामलाल के साथ मिलकर हथियार खरीदे थे.

20 नवंबर का एनकाउंटर

उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर को लुधियाना पुलिस ने ताखरांवाली निवासी रामलाल और फाजिल्का जिले के गांव शेरेकां निवासी दीपू को एनकाउंटर में पकड़ा था. पुलिस फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए थे. इनके पास से दो पिस्तौल और 40 से अधिक कारतूस बरामद हुए थे.

लुधियाना पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया था कि दोनों आरोपी पाकिस्तानी हथियार तस्कर जसवीर सिंह उर्फ चौधरी के संपर्क में थे और उसके निर्देश पर लुधियाना में चाइनीज हैंड ग्रेनेड की सप्लाई लेने पहुंचे थे. आरोपियों को पंजाब सहित अन्य राज्यों में ग्रेनेड हमले करने के लिए तैयार किया गया था.

यह भी पढ़ें- RSS समर्थित शिक्षक संगठन ने BLO पर अत्यधिक दबाव पर जताई चिंता, डेडलाइन बढ़ाने की मांग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close