विज्ञापन

"मंत्रीजी आपको 2 भैंस खरीदनी पड़ेगी, फिर नजदीकी डेयरी पर दूध लाइए", कांग्रेस नेता ने क्यों कह दी ये बात?

Rajasthan Politics: बड़ीसादड़ी से उम्मीदवार रहे और मौजूदा डेयरी चेयरमैन बद्री जाट ने सहकारिता मंत्री को आड़े हाथ लिया है.

"मंत्रीजी आपको 2 भैंस खरीदनी पड़ेगी, फिर नजदीकी डेयरी पर दूध लाइए", कांग्रेस नेता ने क्यों कह दी ये बात?

Congress Leader's Statment against Bhalanlal govt's Minister: राजस्थान सरकार में मंत्री गौतम दक के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी विधानसभा से उम्मीदवार रहे और मौजूदा डेयरी चेयरमैन बद्री जाट ने सहकारिता मंत्री को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने मंत्री के खिलाफ बयान दिया है कि वह किसानों का भुगतान रोक रहे हैं. जाट ने यहां तक कह दिया कि गौतम दक (Gautam Dak) को मंत्री पद रास नहीं आ रहा है. यह पूरा मामला चित्तौड़गढ़ में डेयरी में चल रही खींचतान से जुड़ा है. 

जाट बोले- सहकारिता मंत्री को पद रास नहीं आ रहा 

उन्होंने कहा कि डेयरी में कोई एमडी लगने को तैयार नहीं है. क्योंकि मंत्रीजी गलत काम करने के लिए प्रेशर करते हैं. साथ ही डेयरी की जांच अपने विभाग में ट्रांसफर कर दी हैं. डेयरी चेयरमैन बद्री जाट ने कहा, "मंत्रीजी को चित्तौड़गढ़ डेयरी में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट हैं. सहकारिता मंत्री को पद रास नही आ रहा. उनको लगता हैं कि मैं चेयरमैन बन जाऊं तो सारे किसान मेरे अनुयायी बन जाएंगे. मंत्रीजी आप ऐसे चेयरमैन नही बन सकते हो, पहले दो भैंस खरीदनी पड़ेगी. फिर नजदीकी रजिस्टर्ड दुग्ध डेयरी पर दूध लाइए, आप वोटिंग में आइए और फिर चुनाव लड़िए. आप मंत्री पद पर रहते चेयरमैन नहीं बन सकते."

करीब 12 हजार से वोट से हारे थे जाट

साल 2023 के विधानसभा चुनाव में गौतम दक के सामने बद्रीलाल जाट ने कांग्रेस से उम्मीदवारी पेश की थी. इस चुनाव में जाट ने मजबूती से चुनाव प्रचार किया, लेकिन उन्हें इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी थी. गौतम दक को 1 लाख 3 हजार 177 वोट मिले थे, जबकि बद्रीलाल जाट के खाते में 91 हजार 379 वोट थे. इस चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी फौजी लाल ने 11 हजार 739 वोट हासिल कर कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ दिया था. 

यह भी पढ़ेंः भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक में 28 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला, गृह विभाग ने की है SI भर्ती रद्द करने की अनुशंसा


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close