Video: मेले में झूले से ऊंचाई से गिरी युवती का वीडियो वायरल, कमजोर दिल वाले न देखें

Viral video: बारां में डोला मेले में नाव वाले झूले पर से महिला का गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दांतो तले उंगली दबा ले रहे है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
baran video women falling
NDTV

Baran Horrific Video: राजस्थान के बारां में एक दुखद घटना घटी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद लोग स्तब्ध रह गए. यह वायरल वीडियो जिले में चल रहे डोला मेले का है. जो कल यानी गुरुवार की बाती रात का बताया जा रहा है.

 नाव वाले झूले से ऊंचाई से गिरी महिला

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला डोल मेले के बाजार में लगे नाव के झूले पर आराम से झूल रही थी. जैसे ही नाव का झूला का पीछे का हिस्सा के ऊपर की ओर हुआ तभी इस दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया. उसने संतुलन बनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह नहीं बना पाई और वह नीचे लगी ट्यूबलाइट पर धड़ाम से जा गिरी. घटना के बाद घायल युवती को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

महिला की लापरवाही से हुआ हादसा

वीडियो को देखने के बाद हर कोई दंग रह गया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि  सुरक्षा व्यवस्था में कमी के कारण या सीट से फिसलने की वजह से महिलां गिर गईं. ऐसे हादसों को लेकर जानकारों का कहना है कि कई मामलों में, झूले के दौरान खुद को न संभाल पाने या सीट पर पकड़ कमजोर होने के कारण लोग झूले से नीचे गिर जाते हैं. इसलिए ऐसे में समय झूले पर बैठते हुए इंसान को झूले की सील्ट बेल्ट सहित अन्य जरूरी चीजे जांच लेनी चाहिए.  

यह भी पढ़ें: Watch Video: भोलेनाथ की भक्ति में डूबा भालू, पूजा करने पहुंचा ऋषिकेश मंदिर; नजारा देख लोगों ने कहा 'जय महादेव'

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बालोतरा में लग्जरी स्पा सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ऐसा बिछाया जाल कि फंसे कई युवक-युवतियां
 

Topics mentioned in this article