विज्ञापन

Rajasthan: बालोतरा में लग्जरी स्पा सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ऐसा बिछाया जाल कि फंसे कई युवक-युवतियां

Rajasthan News: बालोतरा-जोधपुर रोड स्थित हेवन लग्जरी स्पा एंड होटल में अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया, जिसमें 12 से ज़्यादा युवक-युवतियों को मौके से हिरासत में लिया गया.

Rajasthan: बालोतरा में लग्जरी स्पा सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, ऐसा बिछाया जाल कि फंसे कई युवक-युवतियां
हेवन लग्जरी स्पा एंड होटल

Balotra Spa Centre Raid: राजस्थान के बालोतरा जिले में पुलिस ने देर रात एक स्पा और होटल में छापेमारी कर अनैतिक गतिविधियों का भंडाफोड़ किया, जिसमें 12 से ज़्यादा युवक-युवतियों को मौके से हिरासत में लिया गया. एसपी रमेश के निर्देश पर बालोतरा डीएसपी सुनील मान और पचपदरा डीएसपी अशोक शर्मा ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की.

बोगस ग्राहक भेजकर शिकायत की पुष्टि 

मामले को लेकर एसपी ने बताया कि बालोतरा-जोधपुर रोड स्थित हेवन लग्जरी स्पा एंड होटल को लेकर पिछले काफी समय से काफी शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें बताया गया था कि स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधियां की जा रही हैं. इससे आसपास के इलाकों का माहौल खराब हो रहा है. उसके बाद मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस ने पहले देर शाम एक बोगस ग्राहक भेजकर इसकी जांच की. वही शिकायत की पुष्टि होने पर छापामार कार्रवाई पूरी की गई.

हिरास्त में लिए गए युवक - युवतियां

हिरास्त में लिए गए युवक - युवतियां
Photo Credit: NDTV

करीब 12 से अधिक युवक और युवतियों हिरासत में लिया

इस कार्रवाई में दोनों सर्किल के सीओ अपनी टीम के साथ गुरुवार शाम को हेवन लग्जरी स्पा एंड होटल पर जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही वहां मौजूद करीब 12 से अधिक युवक और युवतियों को हिरासत में लिया. इसके बाद हेवन लग्जरी स्पा एंड होटल में अफरातफरी मच गई. मामले पर आगे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि फिलहाल सभी आरोपियों को पचपदरा थाने लेकर आया है. इसके बाद होटल मालिक के साथ- साथ हिरासत में लिए गए युवक- युवतियों से पूछताछ की जाएगी. उसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरु की जाएगी. 

यह भी पढ़ें:Rajasthan: रात के 'अंधेरे' में 'एटीएम' का सफाया, फिल्मी अंदाज में महज 8 मिनट में पूरी मशीन उखाड़कर ले गए बदमाश
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'लड़की' की आवाज से था फंसाता, फिर 'अश्लील वीडियो' से करता था ब्लैकमेल; शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close