Balotra News: राजस्थान के बालोतरा में एक शातिर बदमाश को नकली पुलिस बनकर बजरी वाहनों से अवैध वसूली करते हुए डीएसटी (जिला विशेष टीम) ने धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से एक कार और 'पुलिस' लिखी हुई नंबर प्लेट भी बरामद की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी रमेश भी थाने पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की.पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपी के खिलाफ पहले भी मादक पदार्थों की तस्करी (एनडीपीएस) सहित कई अन्य मामले दर्ज हैं.
पहले भी तस्करी के आरोप में था जेल में
पूछताछ में पता चला कि आरोपी दिनेश सिंह राजपुरोहित आदतन अपराधी है. इससे पहले भी वह अफीम और डोडा-पोस्त की खेप के साथ पकड़ा जा चुका है. दो साल पहले जोधपुर डीएसटी पुलिस ने डोली गांव के टोल प्लाजा के पास एक थार गाड़ी से भारी मात्रा में अवैध डोडा-पोस्त और अफीम बरामद की थी और गाड़ी से पुलिस की वर्दी और केप के साथ-साथ साधु-संतों के कपड़े भी बरामद किए थे, जिनका इस्तेमाल आरोपी अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान अपना हुलिया बदलने के लिए करता था. फिलहाल आरोपी पैरोल पर बाहर आया हुआ था और एक बार फिर नकली पुलिसकर्मी बनकर वसूली करने की फिराक में था.
बजरी डंपरों से अवैध वसूली के आरोप
आरोपी दिनेश सिंह कनाना देर रात तक बजरी लीज से बजरी भरकर आ रहे डंपरों को रोककर ई-रवन्ना के बारे में जांच और पूछताछ करता था. वह जगह-जगह बजरी के डंपरों को ड्रइवर्स को रोककर उन्हें धमकाता रहता था, आरोपी की गाड़ी के आगे पुलिस की प्लेट लगी होने से डंपर चालक भी डरने लगे. उसने एक डंपर मालिक को फोन पर खुद को बालोतरा एसपी बताकर धमकाया भी, हालांकि उसकी बातचीत और हुलिया से डंपर चालकों को शक हुआ तो उन्होंने बालोतरा पुलिस को इसकी सूचना दी. देर रात बालोतरा डीएसटी टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. एसपी रमेश के निर्देश पर समदड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई.
असली और नकली एसपी का फर्क
आरोपी ने डंपर चालकों को रोककर उनसे पैसों की मांग की और खुद को बालोतरा का एसपी रमेश बताया। लेकिन चालकों को उसकी हिंदी और बातचीत के तरीके से शक हुआ, क्योंकि असली एसपी रमेश कर्नाटक के हैं और उनकी हिंदी उतनी अच्छी नहीं है. इस वजह से चालकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
एसपी रमेश के निर्देश पर समदड़ी थाने में आरोपी दिनेश सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में नेशनल हाईवे 58 ई पर लैंडस्लाइड, गाड़ियों की लगी लंबी कतार