
उदयपुर के झाडोल में नेशनल हाईवे-58 ई पर भारी लैंडस्लाइड हो गया. सोमवार तड़के 4 बजे से झाड़ोल उदयपुर मार्ग पर जाम लग गया. दोनों तरफ वाहनों की लगी लम्बी कतार लग गई. स्थानीय ग्रामीण अपने स्तर पर मलबा हटा रहे हैं. उदयपुर में बारिश ने तबाही मचा दी है. 6 सितंबर से शरू हुई मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए. कहीं पुलिया टूटी तो कही घरों में पानी घुसा. इस रिकॉर्ड तोड़ बारिश ने कई वर्षों बाद शहरी क्षेत्र को डूबा दिया.
लोग घरों में फंस गए
हालात ऐसे बन गई कि शहर की आयड़ नदी तेज बहाव से बहने लगी और लोग घरों में फंस गए. नदी में युवक 7 घंटे तक फंसा रहा और काफी मशक्कत के बाद सेना की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आर्मी के ड्रोन से मोटी रस्सी युवक तक पहुंचाई गई. इसके बाद लाइफ जैकेट और ट्यूब के सहारे युवक को रस्सी से खींच कर बाहर निकाला जा सका.

स्कूलों में छुट्टी घोषित
नगर निगम उदयपुर परिसीमा में विद्यालयों के अलावा जिले में सभी विद्यालयों में सोमवार 8 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया गया. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिला कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने अवकाश घोषित किया.
प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक सभी राजकीय व निजी विद्यालयों (नगर निगम उदयपुर परिसीमा के समस्त विद्यालय छोड़कर) तथा आंगनबाड़ी केंद्रों (निगम क्षेत्र समेत पूरे जिले में) में अवकाश है.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में बारिश से जलभराव, विधायक और महापौर आमने-सामने