विज्ञापन

Rajasthan: 'लड़की' की आवाज से था फंसाता, फिर 'अश्लील वीडियो' से करता था ब्लैकमेल; शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे

Rajasthan News: अलवर शहर में साइबर ठगी के मामले में वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए है.

Rajasthan: 'लड़की' की आवाज से था फंसाता, फिर 'अश्लील वीडियो' से करता था ब्लैकमेल; शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे
प्रतीकात्मक तस्वीर ( META AI)

Alwar Crime news: राजस्थान के अलवर शहर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसने कई भोल-बोले लोगों को झासां देकर लाखों का ठगी को अंजाम दिया था. आरोपी की पहचान डीग निवासी मुस्ताक खान के रूप में हुई है.

फेक आईडी बनाकर युवाओं से करता था संपर्क

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कांबले ने बताया कि कल यानी गुरुवार को एक व्यक्ति ने थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया कि आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर युवाओं से संपर्क करता था और उन्हें हनी ट्रैप में फंसाता था. इसके बाद उन्हें वीडियो कॉल करके अश्लील फिल्में दिखाता था और उनकी स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेता था. जिसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम ऐंठता था.

विशेष ऐप की मदद से लड़की की निकालता था आवाज

 

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में पता चला है कि वह एक खास ऐप की मदद से लड़की जैसी आवाज निकालकर लोगों को फंसाता था. ऐप में हूबहू लड़की जैसी आवाज होने की वजह से सामने वाले को उस पर शक नहीं होता था. जिससे वह आसानी से उसके जाल में फंस जाता था.

जांच में जुटी पुलिस

 पुलिस ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की जांच के दौरान उसके कब्जे से 30 हजार रुपये नगद और दो मोबाइल फोन बरामद किए थे, जिनमें आपत्तिजनक सामग्री और कई चैट्स के रिकॉर्ड्स मिले हैं.  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कांबले ने बताया कि फिलहाल आरोपी के मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके तहत गहन जांच जारी है. जिसमें यह पता लगाया जा रहा है कि उसने कितने लोगों को इस तरह से ब्लैकमेल किया है. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan: व्यापारियों से लेकर रसूखदार तक लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गैंग के निशाने पर, सामने आई बड़ी बात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close