
kishangarh ATM Loot: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में देर रात बदमाशों ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी. अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने लाखों की ठगी को अंजाम दिया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. एटीएम गार्ड ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
महज आठ मिनट में ATM को उखाड़ कर ले गए बदमाश
मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना गार्ड के जरिए उन्हें मिली थी. जिसके बाद गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य जुटाए. जिसमें समने आया कि बादमाशों ने वारदात को बेहद सटीक तरीके से अंजाम दिया है. वह महज आठ मिनट में ATM को उखाड़ कर अपने साथ ले गए.
सीसीटीवी फुटेज से आई सारी कहानी बाहर
पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर वे रूपनगढ़ रोड पर विश्वकर्मा स्कूल के सामने स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम बूथ पर पहुंचे. जहां गुरुवार देर रात काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार नकाबपोश बदमाशों ने एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी से मिले वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एटीएम में घुसने से पहले बदमाशों ने बाहर लगे सीसीटीवी को कपड़े से ढक दिया। इसके बाद अंदर ड्यूटी पर तैनात गार्ड बालकिशन शर्मा को बंधकर बनाकर उसके मुंह पर स्प्रे कर दिया. जिसके बाद वह बेहोश हो गया. करीब 8 मिनट में बदमाश लाखों रुपए से भरी एटीएम मशीन को उखाड़ ले गए.
जांच में जुटी पुलिस
वही कुछ देर बाद जब गार्ड को होश आया तो उसने खुद को छुड़ाने की कोशिश की जिसमें वह कामयाब रहा. खुद को छुड़ाने के तुरंत बाद वह थाने पहुंचा और बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल एटीएम में लगे अन्य सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जा रही हैं. जिसके आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी तलाश के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें; Rajasthan: 'वॉइस चेंजर' का इस्तेमाल कर ठगी, फिर अश्लील वीडियो से करता था ब्लैकमेल; शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे
Report By - Sunny