Rajasthan: बाड़मेर में रिश्ते का कत्ल! चाची को अकेला पाकर 'भतीजे' ने किया रेप का प्रयास, विरोध पर क्रिकेट बैट से सिर कुचलकर हत्या

पुलिस ने आरोपी मदनलाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक ऐसी दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसने रिश्तों की पवित्रता को तार-तार कर दिया है. सेड़वा थाना क्षेत्र के भवार गांव में एक महिला की हुई निर्मम हत्या का पुलिस ने मात्र 12 घंटे में खुलासा कर दिया है. हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसी परिवार का रिश्ते में भतीजा (जेठूता) निकला. आरोप है कि भतीजे ने चाची को अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था. जब महिला ने विरोध किया उसकी निर्मम हत्या कर दी.

TV ठीक करने के बहाने आया

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र सिंह मीणा ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को भवार गांव की विवाहिता ममता की उनके घर में हत्या कर दी गई थी. SP मीणा के मुताबिक, आरोपी मदनलाल पुत्र अंबाराम रिश्ते में ममता का भतीजा (जेठूता) लगता है. आरोपी मदनलाल टीवी की डिश ठीक करने के बहाने ममता चाची के घर आया. उसने घर में महिला को अकेला पाकर, रिश्ते की मर्यादा को ताक पर रखकर, दुष्कर्म करने की कोशिश की. ममता ने अपनी अस्मिता बचाने के लिए इसका कड़ा विरोध किया और मदद के लिए चिल्लाने लगीं. पकड़े जाने के डर से बौखलाए आरोपी ने कमरे में रखा क्रिकेट का बल्ला उठाया और चाची के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. ममता की मौके पर ही निर्मम मौत हो गई.

घर गया, कपड़े धोए, बल्ला खेत में छिपाया

क्रूर वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मदनलाल ने पुलिस को गुमराह करने की पूरी तैयारी कर रखी थी. वह तुरंत अपने घर गया, खून से सने कपड़ों को धोया, और उन्हें खेत में छुपा दिया. इसके बाद, उसने मासूमियत का नाटक किया और वापस घटनास्थल पर आकर पुलिस टीम के साथ खड़ा हो गया, जैसे कि वह भी गांववालों की तरह एक पीड़ित हो. शुरुआत में, उसने पुलिस को झूठ बोलकर गुमराह करने की भी कोशिश की. मृतका के परिजनों की रिपोर्ट और पुलिस के गहन अनुसंधान में शक की सुई मदनलाल पर टिक गई. पुलिस ने सख्ती दिखाई, जिसके सामने हत्यारा टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. 

कोर्ट ने 3 दिन की रिमांड पर भेजा

पुलिस ने आरोपी मदनलाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल हुआ क्रिकेट का बल्ला बरामद करने और पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- स्कूल से लौटे बच्चे तो घर पर खून से लथपथ मिली मां की लाश, फटा हुआ सिर देख मचा कोहराम