
Barmer Murder Mystery: राजस्थान के बाडमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में एक विवाहिता की बेरहमी से हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सेड़वा थाना क्षेत्र के सुथारो की बस्ती भंवार गांव में इस वारदात को अंजाम दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही बाड़मेर पुलिस अधीक्षक (SP) नरेंद्र सिंह मीणा, महिला सेल ASP, डॉग स्क्वायड सहित कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का गहन मुआयना किया और शव को मोर्चरी में रखवाया.
स्कूल से लौटे बच्चों ने देखा मां का शव
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि मृतका की पहचान ममता (पत्नी बींजाराम) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि वारदात के वक्त विवाहिता के चारों बच्चे स्कूल गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी।
शाम को जब बच्चे स्कूल से लौटे, तो उन्होंने अपनी मां का शव खून से लथपथ हालत में घर में पाया. उनका सिर फटा हुआ था. बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
दीवार पर खून के निशान
SP मीणा ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण में मृतका का सिर फटा हुआ पाया है और दीवार पर भी खून के निशान लगे हुए हैं. शुरुआती जांच में लग रहा है कि विवाहिता का सिर दीवार से पटक-पटक कर किसी ने बेरहमी से हत्या की है.
दो शादियां और पति जोधपुर में
पुलिस के अनुसार, महिला के पति बींजाराम ने दो शादियां की हुई हैं. उसकी दूसरी पत्नी जोधपुर में रहती है, जबकि पहली पत्नी ममता ( मृतका) अपने चार बच्चों के साथ गांव के घर में रहती थी. पति जोधपुर में हैंडीक्राफ्ट का काम करता है.
जांच में जुटी पुलिस
वही इलाके में हुई इस हत्या से हड़कंप मचा है.लोगों में आक्रोश है, जिसे लेकर वह जल्द ही अपराधी की ढूंढने की मांग कर रहे है. वही पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भरोसा दिलाया है कि पुलिस की टीमें इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और जल्द ही इस हत्या का खुलासा किया जाएगा.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.