विज्ञापन

Rajasthan: भाग्यश्री ने जवाई में लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ, बॉलीवुड अभिनेत्री को रास आई राजस्थान की मेहमाननवाजी

Rajasthan Tourism: जवाई बांध घास के मैदान, लूनी नदी के किनारों और बड़ी बड़ी पहाड़ियों व घाटियों से घिरा हुआ है. यहां आने वाले पर्यटकों को नजारा खूब लुभाता है.

Rajasthan: भाग्यश्री ने जवाई में लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ, बॉलीवुड अभिनेत्री को रास आई राजस्थान की मेहमाननवाजी

Leopard safari in Jawai: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने जवाई की प्रसिद्ध लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया. परिवार के साथ राजस्थान के दौरे पर आई भाग्यश्री (Bhagyashree) को राजस्थानी संस्कृति काफी पसंद आई. उन्होंने इस यात्रा को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार पल बताया. वह अपने पति हिमालय दासानी और बेटे अभिमन्यु दासानी के साथ आरामगाह रिसॉर्ट में ठहरी थीं. अभिनेत्री ने कहा कि राजस्थान से उनका विशेष लगाव है. यहां की ऐतिहासिक धरोहर और समृद्ध संस्कृति उन्हें आकर्षित करती है और यहां का शांत माहौल काफी पसंद आया. 

Latest and Breaking News on NDTV

भाग्यश्री बोलीं- यहां बार-बार आना चाहूंगी

'मैंने प्यार किया' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं भाग्यश्री ने राजस्थानी खान-पान और मेहमानवाजी की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जवाई बांध इलाका प्रकृति और संस्कृति का अनूठा संगम है, यहां की मेहमाननवाजी ने उनके प्रवास को खास बना दिया. वे बार-बार यहां आना चाहेंगी.  

Latest and Breaking News on NDTV

लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व है जवाई का यह क्षेत्र 

राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई क्षेत्र को कुछ साल पहले लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व घोषित किया गया था. जवाई बांध घास के मैदान, लूनी नदी के किनारों और बड़ी बड़ी पहाड़ियों व घाटियों से घिरा हुआ है. यहां आने वाले पर्यटकों को नजारा खूब लुभाता है.  दुनियाभर में लेपर्ड सफारी के लिए मशहूर जवाई की पहाड़ियों में तेंदुओं को उनके प्राकृतिक आवास में देखा जा सकता है.  

20 गांवों में लेपर्ड की 50-60 फैमिली

इन पहाड़ियों को लाखों साल पहले लावा द्वारा आकार दिया गया था, जिसकी प्राकृतिक गुफाओं मे अब कई तेंदुए और भारतीय धारीदार हाइना के साथ साथ कई पशु-पक्षियों का भी आवास है. यहां लेपर्ड की संख्या सबसे ज्यादा थी. यहां के पैरवा, सैणा, जीवदा, बिसलपुर, दूदनी, कोठार, लालपुरा, सिवेरा और लुंदाड़ा समेत करीब 20 गांव ऐसे हैं, जहां लेपर्ड की 50-60 फैमिली है. ज्यादातर लेपर्ड का ठिकाना इंसानी आबादी के निकट है.

यह भी पढ़ेंः महज 13 साल की उम्र में आईपीएल खेलेगा ये खिलाड़ी! तेंदुलकर और युवराज सिंह का भी तोड़ चुका है रिकॉर्ड

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close