Rajasthan: 'कहते हैं, बेटियों की शादी मुसलमानों से करवाओ', भजनलाल के मंत्री बोले- ऐसे लोगों का मुंह काला कर दो

सांसद राजकुमार रोत पर निशाना साधते हुए बाबू लाल खराड़ी ने कहा कि ये सब बोलने वाले सिर्फ मुखौटा हैं. इनके पीछे माओवाद और ईसाइयत सहित अन्य संस्थाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबूलाल खराड़ी का राजकुमार रोत पर हमला

Rajasthan News: राजस्थान के जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी शनिवार को डूंगरपुर के दौरे पर थे. डूंगरपुर में मंत्री खराड़ी सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए, जिसमे उन्होंने भजनलाल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और भील प्रदेश की मांग को लेकर बीएपी के सांसद राजकुमार रोत पर जमकर निशाना साधा. मंत्री खराड़ी ने कहा कि सांसद राजकुमार ने जो नक्शा बताया वो अंग्रेजों व माओवाद के समय का है. जाति या भाषा के नाम पर राज्य की मांग गलत है. ऐसी मांगों से देश में अलगाववाद पैदा हो सकता है.

राजकुमार रोत पर साधा निशाना

जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री व डूंगरपुर के प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी का डूंगरपुर पहुंचने पर सर्किट हाउस में पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद अधिकारियों व भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. बाद में प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने सांसद राजकुमार रोत पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब बोलने वाले सिर्फ मुखौटा हैं.

माओवाद और ईसाइयत सहित अन्य संस्थाए

इनके पीछे माओवाद और ईसाइयत सहित अन्य संस्थाए हैं. पत्रकार वार्ता में मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां अवसर वादी होकर आदिवासियों के नाम पर सिर्फ व्यापार करती हैं. मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि वो कहते हैं. हमारी बेटियों की शादी मुसलमानों से करवाओ, ऐसे लोगों का मुंह काला कर देना और गांव में घुसने मत दो.

यह भी पढे़ं- 

Dungarpur News: आदिवासी बहुल डूंगरपुर फिर बना राजस्थान का सबसे साफ़ शहर, राष्ट्रपति से मिला अवार्ड 

Rajasthan Politics: भील प्रदेश का नक्शा जारी होने पर रार, राजेंद्र राठौड़ ने राजकुमार रोत से पूछा- 'आप कैसे स्वयंभू हो गए'

Advertisement