विज्ञापन

Bharatpur: RBM हॉस्पिटल के बाथरूम का गेट बाहर से हो गया लॉक, सांस के मरीज की दम घुटने से मौत

Rajasthan: मथुरा गेट पुलिस दो एंगल से जांच-पड़ताल कर रही है. पहला कि क्या बाथरूम की कुंडी साजिश के तहत लगाई गई या फिर यह भूलवश हो गया?

Bharatpur: RBM हॉस्पिटल के बाथरूम का गेट बाहर से हो गया लॉक, सांस के मरीज की दम घुटने से मौत
भरतपुर का आरबीएम हॉस्पिटल. (फाइल फोटो)

Patient dies in Bharatpur's RBM hospital: भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की बाथरूम में दम घुटने मौत हो गई. सांस की बीमारी से ग्रसित मरीज हॉस्पिटल की तीसरी बिल्डिंग में भर्ती था. जब मरीज बाथरूम में गया तो बाहर से किसी व्यक्ति ने कुंडी बंद कर दी और उसकी दम घुटने से मौत हो गई. जब कोई अन्य व्यक्ति बाथरूम में गया तो उसे मरीज अचेत अवस्था में मिला. व्यक्ति ने अस्पताल के स्टाफ को मरीज दी. उसके बाद मरीज को बाथरूम से बाहर ले जाकर इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया तो वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

अस्पताल के पास सगे-संबंधी की भी जानकारी मौजूद नहीं

जानकारी के मुताबिक शहर की नदिया मोहल्ला निवासी बुद्धि पुत्र प्यारेलाल (50) को सांस लेने में परेशानी होती थी. उसका इलाज आरबीएम अस्पताल की मेडिकल की तीसरी बिल्डिंग पर चल रहा था. शुक्रवार दोपहर को वह जब बाथरूम गया तो किसी अन्य व्यक्ति ने बाहर से कुंदी लगा दी. जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति अकेला ही रहता था. उसका किसी सगे-संबंधी की जानकारी हॉस्पिटल को नहीं है. 

सांस की बीमारी के चलते बोलने में भी तकलीफ

आशंका जाहिर की जा रही है कि सांस की बीमारी के चलते वह ज्यादा बोल नहीं पाता था. यही वजह रही होगी कि उसने दरवाजा खटखटाया होगा और साथ ही मदद की गुहार लगाई होगी. लेकिन उसकी आवाज बाहर नहीं आ पाई. इसी वजह से उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. 

साजिश या मानवीय भूल, कैसे बंद हुआ दरवाजा?

मामला संज्ञान में आने के बाद मथुरा गेट पुलिस थाना मामले की जांच कर रहा है. जांच-पड़ताल इस बिंदु पर भी की जा रही है कि बाथरूम की कुंडी साजिश के तहत लगाई गई या फिर यह भूलवश हो गया.

यह भी पढ़ेंः मदरसे से आ रही 2 नाबालिग के अपहरण की कोशिश, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, सच्चाई खुली तो उड़े होश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close