विज्ञापन

Rajasthan: भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता के ठिकानों पर जीएसटी टीम का छापा, बड़ी चोरी का हो सकता है खुलासा

Rajasthan: भीलवाड़ा जिले में आज यानी बुधवार सुबह छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसमें स्टील बार व्यापारी ओम  नारानीवल के ठिकानों पर जीएसटी चोरी के को लेकर की गई है.

Rajasthan: भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता के ठिकानों पर जीएसटी टीम का छापा, बड़ी चोरी का हो सकता है खुलासा
Bhilwara News

Bhilwara News:  राजस्थान के भीलवाड़ा जिले कांग्रेस नेता वह पूर्व सभापति ओम नाराणीवाल के दो प्रतिष्ठान पर आज जीएसटी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की गई. जिसमें स्टील बार व्यापारी ओम  नारानीवल के ठिकानों पर जीएसटी चोरी के को लेकर की गई है.  जिसमें स्टील व्यापारी के दोनों गोदाम कामधेनु और चारभुजा पर भी कई घंटों से सर्वे चल रहा है. इसके लिए टीम के 6 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई के लिए पहुंचे हैं. छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंची टीम ने पूर्व सभापति के जंभेश्वर नगर कार्यालय व ग्रोथ सेंटर(हमीरगढ़ )पर जांच पड़ताल शुरू की. 

तीन जगहों पर की गई है कार्रवाई

मिली जानकारी के अनुसार DGGI की टीम भीलवाड़ा में नारायणीवाल की तीन जगहों पर कार्रवाई कर रही है. इनमें उनकी फर्म भीलवाड़ा स्क्रैप और कामधेनु सरिया के दो गोदामों पर कार्रवाई की गई है. नारायणीवाल के पास भीलवाड़ा में कामधेनु सरिया की भी डीलरशिप है. दोनों  ऑफिस में दस्तावेजों की जांच का काम अभी जारी है

लोहा कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई

फिलहाल टीम के जरिए कोई जानकारी इस कार्रवाई के संबंध में साझा नहीं की. लेकिन आज सुबह से जीएसटी की टीम जिस तरह से भीलवाड़ा पहुंची और यहां गांधी नगर मिर्च मंडी के पास भीलवाड़ा स्क्रेप के नाम से लोहा कारोबारी के यहां कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उससे कयास लगाया जा रहा है कि शायद जीएसटी की बड़ी चोरी का कोई बड़ी खुलसा हो सकता है.

जीएसटी की बड़ी चोरी का हो सकता है खुलासा

वहीं सरिया कारोबारी ओम नारानीवल के ठिकानों पर टीम के पहुंचने के बाद भीलवाड़ा में अन्य दूसरे व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया. टीम द्वारा व्यापारी के लगभग सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई. इस व्यापारी के गोदाम और घर पर भी भी टीम के पहुंचने की सूचना मिली है. टीम के अधिकारी इस कार्रवाई संबंध में फिलहाल कोई भी जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं, उनकी कार्रवाई जारी है,

यह भी पढ़ें: In pic: मेहमानों के लिए 17 आइटम वाला गिफ्ट पैक, देखें शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी की रस्मों की अनदेखी तस्वीरें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close