2 months ago

Election Results 2025 Highlights: बिहार में आज फ़ैसले का दिन है. आज यह तय हो जाएगा कि बिहार के मतदाता सत्ता परिवर्तन चाहते हैं या वर्तमान सरकार को सत्ता में बनाए रखना चाहते हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है और दोपहर तक लभग साफ हो गया है कि बिहार में एनडीए प्रचंड बहुमत हासिल कर रहा है. वहीं विपक्ष के महागठबंधन का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक साबित हो रहा है. कुल 243 सीटों में एनडीए 200 से ज्यादा सीटें पाने की ओर बढ़ चुकी है. दूसरी ओर महागठबंधन 40 का भी आंकड़ा नहीं छू पा रहा है. 

बिहार में मतों की गिनती के लिए 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना में एग्ज़िट पोल्स की विश्वसनीयता का भी फ़ैसला हो रहा है जिनमें अधिकतर ने एनडीए को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की थी. हालाँकि, महागठबंधन के नेताओं ने एग्ज़िट पोल की भविष्यवाणियों को खारिज करते हुए दावा किया था कि इस बाहर बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा.

बिहार में विधानसभा चुनाव की मतगणना के साथ आज राजस्थान में अंता विधानसभा सीट (Anta Bypoll Result 2025) के लिए हुए उपचुनाव की भी गिनती चल रही है. अंता विधानसभा सीट की मतगणना का अपडेट आप इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

243 सीटें, बहुमत का आंकड़ा 122 सीटें

बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. बहुमत हासिल करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन ज़रूरी है. मुक़ाबला दो प्रमुख गठबंधनों के बीच है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन या एनडीए सत्ताधारी गठबंधन है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. एनडीए में पांच पार्टियां हैं लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा सीटों पर दो प्रमुख पार्टियां, जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), चुनाव लड़ रही हैं. 

विपक्षी दलों ने महागठबंधन बनाया है जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), अन्य वामपंथी पार्टियां और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं. INDIA गठबंधन ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था. इनके अलावा इस बार बिहार में पहली बार चुनाव लड़ रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने मुक़ाबले को त्रिकोणीय बना दिया था. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी जनशक्ति जनता दल बनाकर मैदान में उतरे.

दो चरणों में ज़बरदस्त मतदान

बिहार विधानसभा के लिए इस बार दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान हुआ था. इस बार मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की और रिकॉर्ड 67.13 प्रतिशत मतदान हुआ. बिहार में कुल 7.45 करोड़ मतदाता हैं. चुनाव में 2,616 उम्मीदवार हैं.

Here Are the Highlights of Bihar Election Results 2025

Nov 14, 2025 23:32 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: संदेश विधानसभा सीट पर मात्र 27 वोट से जीत-हार का फैसला

मात्र 27 वोट से हारे आरजेडी के दीपू सिंह जबकि जेडीयू के राधा चरण शाह मात्र 27 वोट से जीते हैं. यह है संदेश विधानसभा सीट जहां 27 वोटों से जीत हार का फैसला हुआ है.

Nov 14, 2025 23:14 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: JDU ने कौन-कौन से 85 विधानसभा सीट पर हासिल की जीत

बिहार में JDU की 85 सीटें

  • सिक्टा- समृध्द वर्मा 
  • नरकटिया- विशाल कुमार 
  • केसरिया- शालिनी मिश्रा 
  • शिवहर- श्वेता गुप्ता
  • सुरसंड- प्रो. नागेन्द्र राऊत 
  • रून्नीसैदपुर- पंकज कुमार 
  • हरलाखी- सुधांशु शेखर 
  • बाबूबरही- मीना कुमारी 
  • फुलपरास- शीला कुमारी 
  • लौकहा- सतीश कुमार साह 
  • निर्मली- अनिरुद्ध प्रसाद यादव 
  • पिपरा- रामबिलाश कामत 
  • सुपौल- बिजेंद्र प्रसाद यादव 
  • त्रिवेणीगंज- सोनम रानी 
  • ठाकुरगंज- गोपाल कुमार अग्रवाल 
  • रुपौली- कलाधर प्रसाद मंडल 
  • धमदाहा- लेशी सिंह 
  • कदवा- दुलाल चंद्र गोस्वामी 
  • बरारी- बिजय सिंह 
  • आलमनगर- नरेन्द्र नारायण यादव 
  • हारीगंज- निरंजन कुमार मेहता 
  • सिंगेश्वर- रमेश ऋषि
  • सोनबर्षा- रत्नेश सादा 
  • कुशेश्वर स्थान- अतिरेक कुमार 
  • बेनीपुर- बिनय कुमार चौधरी 
  • दरभंगा ग्रामीण- राजेश कुमार मंडल
  • बहादुरपुर- मदन सहनी 
  • गायघाट- कोमल सिंह 
  • मीनापुर- अजय कुमार 
  • सकरा- आदित्य कुमार 
  • कांति- अजीत कुमार 
  • बरौली- मंजीत कुमार सिंह 
  • कुचायकोट- अमरेंद्र कुमार पांडे
  • भोरे- सुनील कुमार 
  • हथुआ- रामसेवक सिंह 
  • जीरादेई- भीष्म प्रताप सिंह 
  • बरहरिया- इंद्रदेव सिंह 
  • महाराजगंज- हेम नारायण साह 
  • एकमा- मनोरंजन सिंह 
  • मांझी- रणधीर कुमार सिंह 
  • वैशाली- सिद्धार्थ पटेल 
  • राजा पाकर- महेंद्र राम 
  • महनार- उमेश सिंह कुशवाहा 
  • कल्याणपुर- महेश्वर हजारी 
  • वारिसनगर- मंजरीक मृणाल 
  • समस्तीपुर- अश्वमेध देवी 
  • सरायरंजन- विजय कुमार चौधरी 
  • हसनपुर- राज कुमार राय 
  • चेरिया -बरियारपुर- अभिषेक आनंद 
  • अलौली- राम चन्द्र सादा 
  • खगड़िया- बबलु कुमार 
  • बेलदौर- पन्ना लाल सिंह पटेल 
  • गोपालपुर- शैलेश कुमार उर्फ ​​बुलो मंडल 
  • कहलगांव- शुभानंद मुकेश
  • सुलतानगंज- ललित नारायण मंडल 
  • अमरपुर- जयंत राज
  • धोरैया- मनीष कुमार 
  • बेलहर- मनोज यादव 
  • जमालपुर- नचिकेता 
  • सूर्यगढ़ा- रामानंद मंडल 
  • शेखपुरा- रणधीर कुमार सोनी 
  • बरबीघा- डॉ. कुमार पुष्पंजय 
  • अस्थावां- जीतेन्द्र कुमार 
  • राजगीर- कौशल किशोर 
  • इस्लामपुर- रुहेल रंजन
  • हिल्सा- कृष्णा मुरारी शरण 
  • नालन्दा- श्रवण कुमार 
  • हरनौत- हरि नारायण सिंह
  • मोकामा- अनंत कुमार सिंह
  • फुलवारी- श्याम रजक 
  • मसौढ़ी- अरुण मांझी 
  • संदेश- राधाचरण साह 
  • जगदीशपुर- श्रीभगवान सिंह कुशवाहा 
  • डुमरांव- राहुल कुमार सिंह
  • राजपुर- संतोष कुमार निराला 
  • चैनपुर- एमडी. ज़मा खान 
  • करगहर- बशिष्ठ सिंह
  • नोखा- नागेंद्र चंद्रवंशी 
  • कुर्था- पप्पू कुमार वर्मा 
  • घोसी- ऋतुराज कुमार
  • नबीनगर- चेतन आनंद 
  • रफीगंज- प्रमोद कुमार सिंह 
  • बेलागंज- मनोरमा देवी 
  • नवादा- विभा देवी 
  • झाझा- दामोदर रावत 

Nov 14, 2025 22:31 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: CPI(M) ने 1 विधानसभा सीट पर हासिल की जीत

बिहार में CPI(M) की 1 सीटें

  • बिभूतिपुर- अजय कुमार

Nov 14, 2025 22:30 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: CPI(ML) ने कौन-कौन से 4 विधानसभा सीट पर हासिल की जीत

बिहार में CPI(ML) की 2 सीटें

  • पालीगंज- संदीप सौरव
  • काराकाट- अरुण सिंह

Advertisement
Nov 14, 2025 22:28 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: Rashtriya Lok Morcha ने कौन-कौन से 4 विधानसभा सीट पर हासिल की जीत

बिहार में Rashtriya Lok Morcha की 4 सीटें

  • बाजपट्टी- रामेश्वर कुमार महतो
  • मधुबनी- माधव आनंद
  • सासाराम- स्नेहलता
  • दिनारा- आलोक कुमार सिंह

Nov 14, 2025 22:25 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: HAM ने कौन-कौन से 5 विधानसभा सीट पर हासिल की जीत

बिहार में HAM की 5 सीटें

  • कुटुम्ब- ललन राम
  • इमामगंज- दीपा कुमारी
  • बाराचट्टी- ज्योति देवी
  • अत्री- रोमित कुमार
  • सिकंदरा- प्रफुल्ल कुमार मांझी

Advertisement
Nov 14, 2025 22:20 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: LJP (RV) ने कौन-कौन से 19 विधानसभा सीट पर हासिल की जीत

बिहार में LJP (RV) की 19 सीटें

  • सुगौली- राजेश कुमार 
  • गोविंदगंज- राजू तिवारी
  • बेलसंड- अमित कुमार
  • कस्बा- नितेश कुमार सिंह
  • बलरामपुर- संगीता देवी
  • सिमरी बख्तियारपुर- संजय कुमार सिंह
  • बोचहां- बेबी कुमारी
  • दरौली- विष्णु देव पासवान
  • महुआ- संजय कुमार सिंह
  • बखरी- संजय कुमार
  • परबत्ता- बबलू लाल शौर्या
  • नाथनगर- मिथुन कुमार
  • बख्तियारपुर- अरुण कुमार
  • चेनारी- मुरारी प्रसाद गौतम
  • डेहरी- राजीव रंजन सिंह
  • शेरघाटी- उदय कुमार सिंह
  • रजौली- विमल राजवंशी
  • गोबिंदपुर- विनीता मेहता
  • ओबरा- प्रकाश चंद्रा

Nov 14, 2025 22:10 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: Congress ने कौन-कौन से 6 विधानसभा सीट पर हासिल की जीत

बिहार में कांग्रेस की 6 सीटें

  • वाल्मिकी नगर- सुरेंद्र प्रसाद
  • चनपटिया- अभिषेक रंजन
  • फारबिसगंज- मनोज विश्वास
  • अररिया- अबिदुर रहमान
  • किशनगंज- मो. क़मरुल होदा
  • मनिहारी- मनोहर प्रसाद सिंह

Advertisement
Nov 14, 2025 22:06 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: AIMIM ने कौन-कौन से 5 विधानसभा सीट पर हासिल की जीत

बिहार में AIMIM की 5 सीटें

  • जोकिहाट- मोहम्मद मुर्शिद आलम
  • बहादुरगंज- मो. तौशिफ आलम
  • कोचाधामन- मो. सरवर आलम
  • अमौर- अख्तरुल इमाम
  • बैसी- गुलाम सरवर

Nov 14, 2025 21:47 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा,मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।

यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।

Nov 14, 2025 21:39 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: RJD ने कौन-कौन से 25 विधानसभा सीट पर हासिल की जीत

बिहार में RJD ने जीते यह 25 सीट

  • ढाका- फैसल रहमान
  • बिस्फी- आशिफ अहमद
  • रानीगंज- अविनाश मंगलम
  • मधेपुरा- चंद्रशेखर
  • मानसी- गौतम कृष्णा
  • पारू- संकर प्रसाद
  • रघुनाथपुर- ओसामा शहाब
  • मरहौरा- जितेंद्र कुमार राय
  • गरखा- सुरेंद्र राम
  • परसा- करिश्मा
  • राघोपुर- तेजस्वी प्रसाद यादव
  • उजियारपुर- आलोक कुमार मेहता
  • मोरवा- रणविजय शाहु
  • मटिहानी- नरेंद्र कुमार सिंह
  • साहेबपुर कमाल- सत्तानंद संबुद्ध
  • फतुहा- रामानंद यादव
  • मनेर- भाई विरेंद्र
  • ब्रह्मपुर- शंभुनाथ यादव
  • जहानाबाद- राहुल कुमार
  • मकदुमपुर- सुबेंद्र दास
  • बोधगया- कुमार संजीत
  • तिकड़ी- अजय कुमार
  • वारसेलीगंज- अनीता
  • चकाई- सावित्री देवी
  • गोह- अमरेंद्र कुमार

Nov 14, 2025 20:43 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: महुआ सीट पर तेज प्रताप और तेजस्वी दोनों की हार

आरजेडी और लालू यादव परिवार के लिए महुआ विधानसभा सीट गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन इस सीट पर आरजेडी से चुनाव लड़ रहे लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की करारी हार हुई है. वहीं आरजेडी से तेजस्वी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे थे उसकी भी हार हुई है. यानी महुआ में दोनों लालू के दोनों बेटे फेल हो गए हैं. जबकि चिराग की पार्टी एलजेपी(रामविलास) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने यहां प्रचंड जीत दर्ज की है. उन्होंने 44997 वोटों से आरजेडी और तेज प्रताप को शिकस्त दी है.

Nov 14, 2025 20:19 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी की प्रचंड जीत

इमामगंज विधानसभा सीट पर जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव जीत चुकी हैं. उन्होंने आरेजडी की रितु प्रिया को 25 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है. यहां तीसरे स्थान पर जन सुराज के डॉ अजीत कुमार रहे.

Nov 14, 2025 20:15 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: बाहुबली नेता अनंत सिंह को मिली मोकामा में जीत

मोकामा विधानसभा सीट इस चुनाव में सुर्खियों में रहा. यहां चुनाव के दौरान हत्या के मामले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को जेल भी जाना पड़ा. लेकिन मोकामा में अनंत सिंह जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने आरजेडी उम्मीदवार और सुरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को 28 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. जबकि जनसुराज से प्रियदर्शी प्यूष तीसरे नंबर पर रहे.

Nov 14, 2025 20:10 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की जीत

बिहार विधानसभा चुनाव में सिवान की रघुनाथपुर सीट से बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी से चुनाव मैदान में थे और उन्होंने यह सीट जीत ली है. जेडीयू के विकास कुमार सिंह यहां दूसरे नंबर पर रहे और 9 हजार से ज्यादा वोटो से उन्हें शिकस्त मिली.

Nov 14, 2025 19:58 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार जीत के बाद पीएम मोदी ने किया बंगाल जीत का दावा

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार से गंगा बह कर बंगाल जाती है. अब बीजेपी पश्चिम बंगाल में भी जंगलराज को उखाड़ फेंकेगी. भाजपा का सफलता कार्यकर्ताओं की वजह से है. अब केरल, तमिलनाडु, पुदुचेरी, असम और पंश्चिम बंगाल में कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देगी.

Nov 14, 2025 19:46 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: पवन सिंह पत्नी ज्योति सिंह हार गई चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव में पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकात सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरी थी. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा है. इस सीट पर CPI (ML) उम्मीदवार अरुण सिंह जीत रहे हैं. जबकि जेडीयू उम्मीदवार दूसरे नंबर पर हैं.

Nov 14, 2025 19:24 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: पीएम मोदी ने MY का नया फॉर्मूला बताया

बीजेपी मुख्यालय से पीएम मोदी ने बिहार की जीत पर MY फॉर्मूला को बारे में कहा कि बिहार के लोगों ने MY फॉर्मूला ध्वस्त कर दिया है. अब MY फॉर्मूला को महिला और यूथ की तरह पेश किया है. अब यह MY फॉर्मूला महिला-यूथ के रूप में होगा.

Nov 14, 2025 19:19 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव जीत गए हैं. तेजस्वी ने राघोपुर सीट पर 14532 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के सतीश कुमार को हराया जिन्होंने तेजस्वी को मतगणना के दौरान कड़ी चुनौती दी.

Nov 14, 2025 19:17 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार में BSP को मिल रही एक सीट

बिहार विधानसभा चुनाव में बीएसपी को भी एक सीट मिलने जा रही है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीएसपी के सतीश कुमार सिंह यादव जीत रहे हैं. वह बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह से आगे हैं. जल्द औपचारिक जीत की घोषणा की जाएगी.

Nov 14, 2025 18:55 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे

पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी हेडक्वॉटर 

Nov 14, 2025 18:45 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: छपरा से भोजपुरी सुपरस्टार को खेसारी लाल यादव को छोटी कुमारी ने हराया

बिहार की छपरा विधानसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी थीं. वहां भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव से मुकाबले के लिए बीजेपी ने वर्तमान विधायक का टिकट काटकर युवा और ज़मीनी नेता छोटी कुमारी को उतारा था. 35 वर्षीय छोटी कुमारी राजनीति में एकदम नई हैं और यह उनका पहला विधानसभा चुनाव था. छोटी कुमारी ने पार्टी की उम्मीदों को पूरा करते हुए यह प्रतिष्ठित सीट जीत ली है.

Nov 14, 2025 18:32 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे तेजस्वी और मीसा

तेजस्वी यादव और मीसा भारती पटना में राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे.

Nov 14, 2025 18:31 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: दानापुर से बीजेपी के राम कृपाल यादव जीते

बिहार की दानापुर सीट से BJP के उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने RJD उम्मीदवार रीत लाल राय को हरा दिया है. राम कृपाल ने 1,19,877 वोट हासिल कर आरजेडी उम्मीदवार को 29,133 वोटों के अंतर से हराया.

Nov 14, 2025 18:25 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद

बिहार चुनाव में शानदार परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. 

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है- "बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है. इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद. एनडीए गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है. इस भारी जीत के लिए एनडीए गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार. आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा."

Nov 14, 2025 18:21 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी यादव अपने आवास से रवाना हुए

बिहार चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और राजद नेता तेजस्वी यादव पटना में अपने आवास से रवाना हो गए हैं.

Nov 14, 2025 18:19 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: जेपी नड्डा पहुंचे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं और नेताओं का अभिवादन किया.

Nov 14, 2025 18:16 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार में बीजेपी मुख्यालय बंट रही मखाना खीर - Video

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में मखाना खीर बांटी जा रही है. देखिए वीडियो - 

Nov 14, 2025 18:09 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने जोकीहाट सीट जीती

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने जोकीहाट सीट पर जीत हासिल कर ली है. पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मुर्शीद आलम ने जेडीयू के मंज़र आलम को 28,803 मतों से हरा दिया है. ओवैसी की पार्टी बिहार की 243 में से 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से 24 सीटें सीमांचल क्षेत्र में है.

Nov 14, 2025 18:00 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: शाम 6 बजे की स्थिति- NDA 203 पर आगे, महागठबंधन को 34 पर बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है और सभी सीटों के औपचारिक नतीजों का एलान होना बाकी है. लेकिन, शाम 6 बजे तक के रुझानों में एनडीए 203 सीटों पर आगे है. विपक्षी महागठबंधन सिर्फ 34 सीटों पर बढ़त बना सका है.


Nov 14, 2025 17:40 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: चिराग पासवान मना रहे जीत का जश्न

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में अपनी पार्टी और एनडीए की जीत का जश्न मनाने की तस्वीरें पोस्ट की हैं. इसमें लिखा है -"जश्न प्रचंड जीत का ....."

चिराग पासवान की पार्टी Lok Janshakti Party (Ramvilas) 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, और वह 19 पर आगे चल रही है. पिछली बार उसके खाते में सिर्फ 1 सीट आई थी.

Nov 14, 2025 17:32 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: 5:30 बजे तक की तस्वीर - NDA 204, महागठबंधन 33 पर आगे

Nov 14, 2025 17:29 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: मैथिली ठाकुर जीतीं

लोकगायिका और बीजेपी की चर्चित युवा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर अलीनगर सीट से 11730 मतों से जीत गई हैं.

Nov 14, 2025 17:12 (IST)

Bihar Election Results LIVE: पीएम मोदी ने कहा- सुशासन की जीत, विकास की जीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव में जीत के लिए एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट में लिखा है -सुशासन की जीत हुई है. विकास की जीत हुई है. जन-कल्याण की भावना की जीत हुई है. सामाजिक न्याय की जीत हुई है. बिहार के मेरे परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने 2025 के विधानसभा चुनावों में एनडीए को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत का आशीर्वाद दिया है. यह प्रचंड जनादेश हमें जनता-जनार्दन की सेवा करने और बिहार के लिए नए संकल्प के साथ काम करने की शक्ति प्रदान करेगा."

Nov 14, 2025 17:00 (IST)

Bihar Election Results LIVE: महागठबंधन की सहयोगी VIP के मुकेश सहनी ने दी बीजेपी-जेडीयू को बधाई

बिहार चुनाव में महागठबंधन की एक अहम घटक विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेस सहनी ने हार स्वीकार कर ली है. सहनी ने एनडीटीवी से कहा-'हम जनादेश का सम्मान करते हैं, बीजेपी और जेडीयू को जीत की बधाई'. देखिए पूरा Video

Nov 14, 2025 16:38 (IST)

Bihar Election Results LIVE: अमित शाह ने राहुल गांधी पर कसा तंज

गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी पर तंज कसा है. अमित शाह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और लिखा है- "बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है. इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है."

Nov 14, 2025 16:31 (IST)

Bihar Election Results LIVE: अमित शाह बोले- हर बिहारवासी की जीत

बिहार में विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है और लिखा है- यह ‘विकसित बिहार’ में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है.

Nov 14, 2025 16:20 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: जेडीयू सबसे फायदे में, आरजेडी को सबसे ज्यादा नुकसान

बिहार चुनाव में पार्टियों की दलगत स्थिति स्पष्ट होती जा रही है. शाम 4 बजे तक के रुझानों से लग रहा है कि चुनाव में सबसे बड़े फायदे में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू रही है. जेडीयू को पिछले चुनाव के मुकाबले 41 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल को 51 सीटों का जबरदस्त घाटा हो रहा है.

Nov 14, 2025 16:14 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी यादव फिर आगे

राघोपुर सीट से महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर आगे आ गए हैं. उन्हें ताजा रुझानों में 3500 मतों से बढ़त मिल गई है.

Nov 14, 2025 16:03 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: शाम 4 बजे तक तस्वीर - NDA 208; महागठबंधन 28 पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में शाम 4 बजे तक के रुझानों से स्पष्ट होता जा रहा है कि एनडीए 200 से ऊपर सीटें लाने जा रहा है. वहीं महागठबंधन 30 सीटों से भी नीचे जाता दिखाई दे रहा है.

Nov 14, 2025 15:57 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: NDA की जीत पर जलेबी खाते जीतन राम माझी - देखिए Video

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री जीतन राम माझी एनडीए और अपनी पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) से काफी खुश हैं. माझी ने गया में जलेबी खाकर और बांटकर जश्न मनाया.

Nov 14, 2025 15:49 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर आगे, 18 सीटों का नुकसान

बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस को जबरदस्त नुकसान हुआ है. पार्टी 61 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. इनमें उसे सिर्फ 1 सीट पर बढ़त मिली है. पिछली बार उसे 19 सीटों पर जीत मिली थी. इस तरह उसे 18 सीटों का नुकसान हो रहा है.

Nov 14, 2025 15:38 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: जीतन राम माझी की पार्टी 5 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की एक छोटी लेकिन अहम सहयोगी पार्टी HAM, 5 सीटों पर आगे चल रही है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

Nov 14, 2025 15:25 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का आया बयान

बिहार चुनाव में चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस बार जनसुराज पार्टी बनाकर एनडीए और महागठबंधन को चुनौती दी थी. लेकिन पार्टी दूर-दूर तक टक्कर में भी नहीं है. इस बीच मीडिया में पार्टी के व्हाट्सऐप ग्रुप के हवाले से खबर दी गई है कि प्रशांत किशोर 16 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

(File तस्वीर - ANI)

Nov 14, 2025 15:05 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजप्रताप यादव 27 हजार से ज्यादा वोट से पीछे

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव महुआ सीट पर लगातार पिछड़े हुए हैं. ताजा रुझानों तक वह 27,132 वोट से पीछे हैं.

Nov 14, 2025 14:56 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जीते

बिहार में नीतीश कुमार की एनडीए सरकार में उपमुख्यमंत्री बीजेपी नेता सम्राट चौधरी जीत गए हैं. उन्होंने 

तारापुर सीट से 38830 मतों से जीत दर्ज की है.

Nov 14, 2025 14:30 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी यादव राघोपुर से पीछे

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव 3230 वोटों से पीछे हैं.बीजेपी के सतीश कुमार राघोपुर सीट पर उनसे आगे हैं. तेजस्वी का पिछड़ना विपक्ष के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि वह महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

Nov 14, 2025 14:26 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: खेसारी लाल यादव लगभग 2500 वोट से पीछे

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव छपरा सीट से पीछे चल रहे हैं. खेसारी आरजेडी के टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Nov 14, 2025 14:22 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: मैथिली ठाकुर अलीनगर से आगे

लोकगायिका और बीजेपी की चर्चित युवा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. मैथिली बिहार में दरभंगा जिले की अलीगनर सीट से 8991 वोट से आगे चल रही हैं.

Nov 14, 2025 14:02 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: आरजेडी की हालत पस्त, सिर्फ 28 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को ज़बरदस्त झटका लगा है. लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की अगुआई वाले महागठबंधन का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक दिखाई दे रहा है. उसे सिर्फ़ 37 सीटों पर बढ़त मिली है. इनमें से आरजेडी के खाते में सिर्फ 28 सीटें आ रही हैं. उसे 47 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.

Nov 14, 2025 13:47 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: पहला रिजल्ट घोषित, अनंत सिंह जीते

बिहार विधानसभा चुनाव में पहला परिणाम घोषित हो गया है. मोकामा सीट से बाहुबली जेडीयू नेता अनंत सिंह जीत गए हैं. अनंत सिंह ने 29 हजार 710 मतों से जीत हासिल की है.

अनंत सिंह ने जेल से ही चुनाव लड़ा है. उन्हें मतदान से ठीक पहले एक अन्य बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Nov 14, 2025 13:40 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी 21 सीटों पर आगे

बिहार में एनडीए गठबंधन की एक प्रमुख पार्टी चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) या लोजपा (LJPRV) 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ताजा रुझानों में एलजेपी 21 सीटों पर आगे चल रही है.

Nov 14, 2025 13:36 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार के रुझानों में NDA का आंकड़ा 200 तक पहुंचा

बिहार में जारी मतगणना में NDA का आंकड़ा 200 तक पहुंच गया है. बिहार में 243 सीटों पर चुनाव हुआ है.

Nov 14, 2025 13:30 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: नीतीश कुमार शाम 4 बजे पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम 4 बजे पटना में जेडीयू मुख्यालय पहुंचेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जीत की बधाई देने पहुंचेंगे. दिल्ली में शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Nov 14, 2025 13:27 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: मतगणना के बीच कुछ दिलचस्प पल - देखिए Video

बिहार में मतगणना के बीच एनडीए के समर्थकों के जीत का जश्न मनाने की दिलचस्प तस्वीरें सामने आ रही हैं. एक ऐसे ही जेडीयू समर्थक का वीडियो देखिए - 

Nov 14, 2025 13:17 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: NDA डबल सेंचुरी के पास, 199 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की सीटों का आंकड़ा 200 तक पहुंचने के करीब दिखाई दे रहा है. अभी तक के रुझानों में एनडीए 199 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं महागठबंधन को सिर्फ 38 सीटों पर बढ़त मिल पाई है.

Nov 14, 2025 13:10 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर जश्न - Video

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के भारी बहुमत की ओर बढ़ने के बीच पटना में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर बीजेपी और जेडीयू समर्थक जश्न मना रहे हैं.

Nov 14, 2025 13:05 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: पीएम मोदी दिल्ली में BJP मुख्यालय जाएंगे, 6 बजे संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में एनडीए और बीजेपी की प्रचंड जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी दिल्ली में शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय जाएंगे.

Nov 14, 2025 13:00 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: दोपहर 1 बजे तक NDA 196 पर आगे, महागठबंधन को सिर्फ 41 सीटों पर बढ़त

बिहार में मतगणना शुरू हुए 5 घंटे हो चुके हैं. बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई थी. दोपहर 1 बजे तक  NDA 196 पर आगे है और जबरदस्त जीत दर्ज करने की ओर बढ़ रहा है. वहीं, महागठबंधन को सिर्फ 41 सीटों पर बढ़त मिली दिखाई दे रही है.

Nov 14, 2025 12:52 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM 5 सीटों पर आगे

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM बिहार के सीमांचल क्षेत्र में चुनाव लड़ रही है. ताज़ा रुझानों के अनुसार एआईएमआईएम 5 सीटों पर आगे चल रही है.

Nov 14, 2025 12:37 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: जेडीयू दफ्तर में मन रहा जश्न

बिहार में मतगणना के रुझानों में जेडीयू को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी को 35 सीटों का फायदा हो रहा है.

2020 के चुनाव में जेडीयू को 243 सीटों में से मात्र 43 सीटों से संतोष करना पड़ा था और वह तीसरे नंबर की पार्टी थी. लेकिन इस बार बीजेपी के बाद जेडीयू दूसरे नंबर की पार्टी बनती नजर आ रही है. जेडीयू को 78 और बीजेपी को 87 सीटों पर बढ़त है.

Nov 14, 2025 12:27 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: अखिलेश यादव बोले- SIR ने किया खेल

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार के चुनावी रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा,"बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है. अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे. CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा."

Nov 14, 2025 12:23 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: पप्पू यादव ने नतीजों को बताया 'दुर्भाग्यपूर्ण'

बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और महागठबंधन के समर्थक पप्पू यादव ने बिहार से आ रहे रुझानों पर निराशा जताई है. उन्होंने पत्रकारों से कहा,"चीज़ें जो चल रही हैं उन्हें स्वीकार करना पड़ेगा. यह बिहार के लिए दुर्भाग्य होगा. जनता को मैं कुछ नहीं कह सकता उनके फैसले का स्वागत करूंगा, लेकिन यह बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा."

Nov 14, 2025 12:09 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: बीजेपी पहले नंबर की पार्टी

बिहार में शुरुआती मतगणना के रुझानों में एनडीए जबरदस्त बहुमत की ओर बढ़ रहा है. एनडीए गठबंधन में दोनों ही प्रमुख दलों - बीजेपी और जेडीयू - का प्रदर्शन शानदार रहा है. लेकिन, बीजेपी सबसे आगे चल रही है. बीजेपी अभी तक 86 सीटों पर आगे चल रही है. नीतीश कुमार की जेडीयू को 76 सीटों पर बढ़त मिली हुई है.

Nov 14, 2025 12:01 (IST)

बिहार में मतगणना जारी है और गिनती शुरू हुए चार घंटे हो चुके हैं. 12 बजे तक की शुरुआती गिनती से आए रुझानों में एनडीए को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. एनडीए 190 सीटों पर आगे है. विपक्षी दलों का महागठबंधन 50 सीटों तक भी नहीं पहुंच पा रहा है.

Nov 14, 2025 11:43 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी 3 हजार वोटों से पीछे

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव लगातार पिछड़ते जा रहे हैं. ताजा रुझानों के अनुसार वह 3 हजार से ज्यादा मतों से पीछे हो गए हैं. बीजेपी के सतीश कुमार अब राघोपुर सीट पर तेजस्वी से काफी आगे निकल गए हैं.

Nov 14, 2025 11:30 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: अशोक गहलोत ने कहा- बिहार के परिणाम निराशाजनक

बिहार विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों में महागठबंधन के पीछे रहने को लेकर कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने  चुनाव के आ रहे परिणामों को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि "इसमें कोई दो राय नहीं है कि परिणाम उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे. जिस प्रकार का हमने माहौल देखा, कि महिलाओं को जो 10-10 हजार दिए गए, वो चुनाव चल रहा था तब भी बांटे जा रहे थे."

Nov 14, 2025 11:25 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: अनंत सिंह के आवास पर जश्न

पटना में बाहुबली नेता अनंत सिंह के सरकारी आवास पर समर्थक जश्न मना रहे हैं. जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह मोकामा सीट से लड़ रहे हैं.

Nov 14, 2025 11:07 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी यादव राघोपुुर में पीछे

राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव को कड़ी चुनौती को मिल रही है. तीसरे राउंड में वह 1200 वोट से पीछे हो गए हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के सतीश कुमार से है जो 2010 में तेजस्वी की मां राबड़ी देवी को हरा चुके हैं.

Nov 14, 2025 11:02 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: मैथिली ठाकुर को बढ़त

बिहार की अलीनगर सीट से लोक गायिका मैथिली ठाकुर आगे चल रही हैं. मैथिली पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया जिसके बाद दरभंगा जिले की अलीनगर सीट लगातार चर्चा में आ गई थी.

Nov 14, 2025 10:53 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: NDA प्रचंड जीत की ओर, 190 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव में एनडीए शुरुआती रुझानों में जबरदस्त जीत की ओर बढ़ रहा है. एनडीए गठबंधन 243 में से 190 सीटों पर आगे चल रहा है. महागठबंधन मात्र 50 सीटों पर आगे है.

Nov 14, 2025 10:44 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: अनंत सिंह ने जेल से ही चुनाव लड़ा

मतदान से ठीक पहले उनके इलाके में एक अन्य बाहुबली नेता दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप के बाद अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्होंने जेल से ही चुनाव लड़ा है.

Nov 14, 2025 10:43 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: अनंत सिंह आगे

बिहार की मोकामा सीट से बाहुबली नेता अनंत सिंह शुरुआती गिनती में आगे चल रहे हैं. अनंत सिंह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Nov 14, 2025 10:31 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: साढ़े 10 बजे तक NDA 167, महागठबंधन 71 सीटों पर आगे

Nov 14, 2025 10:26 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: महागठबंधन में RJD 59 सीटों पर आगे

Nov 14, 2025 10:13 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: जेडीयू, बीजेपी से आगे निकली

NDA 163 सीटों पर आगे चल रहा है. इनमें से नीतीश कुमार की जेडीयू 75 सीटों पर आगे है. बीजेपी 72 सीटों पर गठबंधन में दूसरे नंबर पर है.

Nov 14, 2025 10:06 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजप्रताप चौथे नंबर पर, तेजस्वी आगे

लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव महुआ सीट पर चौथे नंबर पर पिछड़ गए हैं. वहीं राघोपुर सीट से उनके छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बढ़त बनाए हुए हैं.

Nov 14, 2025 10:01 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: 10 बजे तक NDA - 159, महागठबंधन - 80 सीटों पर आगे

बिहार में मतगणना जारी है. 10 बजे तक के रुझानों में NDA - 160 और महागठबंधन  79 सीटों पर आगे चल रहा है.

Nov 14, 2025 09:55 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजप्रताप यादव महुआ सीट से पीछे

आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेजप्रताप यादव बिहार की महुआ सीट पर पीछे चल रहे हैं.

Nov 14, 2025 09:49 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: बीजेपी 73, जेडीयू 69 सीटों पर आगे

Nov 14, 2025 09:45 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: NDA रुझानों में 160 के पास, अमित शाह ने किया था दावा

बिहार चुनाव के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि एनडीए 160 सीटें हासिल करेगी. रुझानों में यह आंकड़ा करीब दिखाई दे रहा है.

Nov 14, 2025 09:39 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी यादव रुझानों में आगे

महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से आगे चल रहे हैं.

Nov 14, 2025 09:36 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: रुझानों में NDA 150 पार

Nov 14, 2025 09:17 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: सुबह 9 बजे तक का रुझान

बिहार मे ंशुरुआती रुझान - 

Nov 14, 2025 09:10 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: NDA का शतक, 100 सीटों पर आगे

बिहार में शुरुआती रुझानों में NDA 100 सीटों पर आगे हो गई है.

Nov 14, 2025 09:06 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: सुबह 9 बजे तक के रुझान - NDA - 94, महागठबंधन - 64 पर आगे

बिहार में एक घंटे की मतगणना के बाद के रुझानों में NDA - 94 और महागठबंधन - 64 सीटों पर आगे चल रहा है.

Nov 14, 2025 09:02 (IST)

LIVE: नीतीश कुमार ने मतगणना के दिन किया ट्वीट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मतगणना के दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि दी है और एक ट्वीट किया है.

Nov 14, 2025 08:51 (IST)

Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी यादव बोले- "बदलाव आ रहा है"

बिहार में विपक्षी महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मतगणना से पहले कहा है- "बदलाव आ रहा है, हम सरकार बनाने जा रहे हैं."

Nov 14, 2025 08:31 (IST)

Election Results 2025 LIVE: रुझानों में NDA 50 सीटों पर आगे

बिहार में NDA की लगातार बढ़त जारी,50 सीटों पर आगे 

Nov 14, 2025 08:30 (IST)

Election Results 2025 LIVE: महागंठबंधन को 32 सीटों पर मिली बढ़त

बिहार में NDA की लगातार बढ़त जारी, 40 सीटों पर आगे तो महागंठबंधन को 32 सीटों पर मिली बढ़त

Nov 14, 2025 08:28 (IST)

Election Results 2025 LIVE: रुझानों में NDA 40 सीटों पर आगे

बिहार में NDA की लगातार बढ़त जारी, 40 सीटों पर आगे

Nov 14, 2025 08:26 (IST)

Bihar chunav Result: रुझानों में NDA बढ़त

Bihar chunav Result: बिहार के रुझानों में NDA को मिली 35 सीटों पर बढ़त

Nov 14, 2025 08:24 (IST)

Bihar chunav Result: तेज प्रताप पीछे

मोकामा से अनंत सिंह आगे, महुआ से तेज प्रताप पीछे

Nov 14, 2025 08:23 (IST)

Bihar chunav Result: रुझानों में NDA को बढ़त

जानें कौन कितना आगे

NDA-19

MGB-9

Nov 14, 2025 08:20 (IST)

Bihar election Live : शुरुआती रुझानों में NDA आगे है.

जानें कौन कितना आगे

NDA-8

MGB-5

Nov 14, 2025 08:17 (IST)

Bihar Result: शुरूआती रुझानो में NDA-4 सीट पर आगे

शुरूआती रुझानो में NDA-4 सीट पर आगे है. जबकि मबागठबंधन- 1 पर है.

Nov 14, 2025 08:10 (IST)

Bihar Result2025: BJP मुख्यालय में बन रहे हैं 'सत्तू पराठा' और 'जलेबी'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है. वही दिल्ली की राजनीतिक गलियारों में हलचलें भी तेज हो गई है. बिहार के नतीजों को लेकर जीत के प्रति आश्वस्त भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से ही जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं. जिसका नजारा राजधानी में दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में देखा गया, जहां मतगणना शुरू होने से पहले ही सत्तू का पराठा और जलेबी बनाई जा रही थी. 

Nov 14, 2025 08:05 (IST)

Bihar Result2025: बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयानुसार ठीक 8 बजे शुरू हो गई है. सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. इसके बाद वीवीपैट मशीनों में बंद जनता के वोटों की गिनती की जाएगी.

Nov 14, 2025 07:51 (IST)

Bihar Election Results 2025 : जनता का जनादेश हमें स्वीकार होगा: बिहार के डिप्टी सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा जनादेश को स्वीकार करने की बात कही है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नतीजे जो भी होंगे हम जनता के जनादेश को स्वीकार करेंगे."

Nov 14, 2025 07:43 (IST)

Bihar Result: नतीजों से पहले भगवान के दर पर अर्जी लगा रहे हैं नेता

Bihar Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं, ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने मतगणना से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया.विजय कुमार सिन्हा आज सुबह मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. 

Nov 14, 2025 07:39 (IST)

Assembly Election Results Live: बीजेपी झूठ और चोरी बिना चुनाव नहीं जीत सकती- पप्पू यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से ठीक पहले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एग्जिट पोल्स के रुझानों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती." बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने.

उन्होंने दावा किया कि महिलाओं और युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है. पप्पू यादव ने बीजेपी से सवाल किया कि, "आप (बीजेपी) किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी." उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य का युवा वर्ग बदलाव चाहता है.

Nov 14, 2025 07:06 (IST)

Election Results 2025 LIVE: गया जी में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. गया जी स्थित एक मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मतगणना केंद्र पर पुलिसकर्मी पहुंच चुके हैं और सुरक्षा घेरा मजबूत कर रहे हैं, ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके, BiharElections2025 के लिए आज 243 सीटों पर पड़े वोटों का फैसला होगा.

Nov 14, 2025 07:04 (IST)

Election Results 2025 LIVE Updates: तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल खारिज किया, बोले- NDA को बहुमत नहीं

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले, RJD के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणियों को सिरे से खारिज कर दिया है. अधिकांश पोल्स में NDA को बहुमत मिलने के अनुमान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इन सर्वेक्षणों पर विश्वास नहीं है.

Nov 14, 2025 06:55 (IST)

Assembly Election Results Live: एग्जिट पोल्स में NDA को भारी बहुमत का अनुमान

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद जारी हुए विभिन्न एग्जिट पोल्स में NDA की वापसी का मजबूत अनुमान जताया गया है. अधिकांश चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियां ने NDA को बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए दिखा रही हैं, जबकि महागठबंधन विपक्ष में रहने की उम्मीद जताई जा रही है. 

विभिन्न एग्जिट पोल्स के प्रमुख अनुमान इस प्रकार हैं:

- एक्सिस माय इंडिया के पोल के अनुसार, NDA को 43% वोट के साथ 121 से 141 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 41% वोट के साथ 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है.

- टुडेज चाणक्य ने NDA को सबसे अधिक 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि महागठबंधन को केवल 77 सीटें मिलने की संभावना है.

- मैट्रिज ने NDA को 147 से 167 सीटों के साथ दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ने का अनुमान जताया है. वहीं, महागठबंधन को 70 से 90 सीटें और जन सुराज को 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना जताई है.

- दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 145 से 160 सीटें और महागठबंधन को 73 से 91 सीटें मिलने का अनुमान है.

- पीपुल्स पल्स के  एग्जिट पोल में NDA को 133 से 159 सीटों की संभावना जताई गई है, जबकि महागठबंधन को 75 से 101 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. जनसुराज को 0 से 5 सीटें मिलने की संभावना है.

- चाणक्या स्ट्रेटजीज ने NDA को 130 से 138 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया है. महागठबंधन को 100 से 108 सीटों के साथ एक बार फिर विपक्ष में बैठने की संभावना है.

- पोल स्ट्रेट के जरिए किए गए चुनावी सर्वेक्षण में NDA को 133 से 148 सीटें, महागठबंधन को 87 से 102 सीटें और अन्य को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

इन  सभी प्रमुख सर्वेक्षण एंजसियों ने NDA को स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा (122) पार करते हुए दिखाया है. हालांकि, अंतिम परिणाम शुक्रवार को होने वाली मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा.

Nov 14, 2025 06:47 (IST)

2,616 उम्मीदवारों के भविष्य पर आज लगेगी मुहर

बिहार विधानसभा चुनाव में 6 और 11 को हुई वोटिंग में  जनता ने 2,616 उम्मीदवारों के भाग्‍य का  फैसला आज होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल 7,45,26,858 मतदाता सूचीबद्ध हैं.  

Nov 14, 2025 06:42 (IST)

Election Results 2025 LIVE Updates: JDU के नेता राजीव रंजन प्रसाद बोले, "2010 जैसे नतीजे आएंगे, नीतीश के नेतृत्व में NDA की सरकार

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने आत्मविश्वास से भरा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि मतगणना के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी, जिसके लिए "जनता का आशीर्वाद मिल चुका है."

राजीव रंजन प्रसाद ने आगे कहा कि इस चुनाव के नतीजे 2010 के विधानसभा चुनाव जैसे होंगे, जब NDA ने भारी बहुमत हासिल किया था. उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन्हें गुमराह करने के लिए कही गई उनकी बातों को नकार दिया है. 

Nov 14, 2025 06:37 (IST)

Bihar Elections Result: बिहार चुनाव: मंत्री प्रेम कुमार का दावा: "NDA 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी"

 बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक पहले बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जीत का बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि NDA 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी."

मंत्री प्रेम कुमार ने अपनी इस भविष्यवाणी का आधार जनता के समर्थन को बताया. उन्होंने कहा कि "जनता NDA सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है." उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को प्राथमिकता दी है, जो जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Nov 14, 2025 06:35 (IST)

Assembly Election Results Live:डाक मतपत्रों की पहले होगी गिनती

बिहार चुनाव की मतगणना शुरू होने पर, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. इसके बाद, ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो सुबह 8.30 बजे होगी. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान में इस्तेमाल हुई ईवीएम और वीवीपैट को डबल लॉक सिस्टम वाले स्ट्रांग रूम में सील करके सुरक्षित रखा गया है.

Nov 14, 2025 06:26 (IST)

Election Results 2025 LIVE: शुक्रवार को होगी वोटों की गिनती, 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए मतों की गणना के लिए शुक्रवार को राज्य के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. प्रदेश में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव हुए थे, जिसमें 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया था. 

अधिकारियों ने ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की पूरी व्यवस्था कर ली है, जो शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी.  इसके मद्देनजर शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा मतगणना के  लिए नियुक्त 18,000 से अधिक गणना एजेंट भी इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.

आयोग के बयान के अनुसार, सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में होगी. उनके साथ 243 पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे, तथा यह प्रक्रिया उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में कराई जाएगी.