Election Results 2025 LIVE: बिहार में आज फ़ैसले का दिन है. आज यह तय हो जाएगा कि बिहार के मतदाता सत्ता परिवर्तन चाहते हैं या वर्तमान सरकार को सत्ता में बनाए रखना चाहते हैं. मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और उम्मीद है कि 9 बजे से शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे. मतों की गिनती के लिए 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना में एग्ज़िट पोल्स की विश्वसनीयता का भी फ़ैसला होगा जिनमें अधिकतर ने एनडीए को बहुमत मिलने की भविष्यवाणी की है. हालाँकि, महागठबंधन के नेताओं ने एग्ज़िट पोल की भविष्यवाणियों को खारिज करते हुए दावा किया है कि इस बाहर बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा.
243 सीटें, बहुमत का आंकड़ा 122 सीटें
बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं. बहुमत हासिल करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन ज़रूरी है. मुक़ाबला दो प्रमुख गठबंधनों के बीच है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन या एनडीए सत्ताधारी गठबंधन है जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. एनडीए में पांच पार्टियां हैं लेकिन इनमें सबसे ज़्यादा सीटों पर दो प्रमुख पार्टियां, जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), चुनाव लड़ रही हैं.
विपक्षी दलों ने महागठबंधन बनाया है जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), अन्य वामपंथी पार्टियां और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल हैं. INDIA गठबंधन ने पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इनके अलावा इस बार बिहार में पहली बार चुनाव लड़ रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने मुक़ाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव भी जनशक्ति जनता दल बनाकर मैदान में हैं.
दो चरणों में ज़बरदस्त मतदान
बिहार विधानसभा के लिए इस बार दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान हुआ था. इस बार मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की और रिकॉर्ड 67.13 प्रतिशत मतदान हुआ. बिहार में कुल 7.45 करोड़ मतदाता हैं. चुनाव में 2,616 उम्मीदवार हैं.
Here Are the LIVE Updates of Bihar Election Results 2025
Bihar Election Results 2025 : जनता का हमें स्वीकार होगा: बिहार के डिप्टी सीएम
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने से पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा जनादेश को स्वीकार करने की बात कही है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि नतीजे जो भी होंगे हम जनता के जनादेश को स्वीकार करेंगे."
Bihar Result: नतीजों से पहले भगवान के दर पर अर्जी लगा रहे हैं नेता
Bihar Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आज घोषित होने वाले हैं, ऐसे में बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने मतगणना से पहले भगवान का आशीर्वाद लिया.विजय कुमार सिन्हा आज सुबह मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की.
Assembly Election Results Live: बीजेपी झूठ और चोरी बिना चुनाव नहीं जीत सकती- पप्पू यादव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से ठीक पहले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एग्जिट पोल्स के रुझानों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी बिना झूठ और चोरी किए बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती." बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने.
उन्होंने दावा किया कि महिलाओं और युवाओं ने INDIA गठबंधन के पक्ष में वोट दिया है. पप्पू यादव ने बीजेपी से सवाल किया कि, "आप (बीजेपी) किस आधार पर कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनेगी." उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य का युवा वर्ग बदलाव चाहता है.
Election Results 2025 LIVE: गया जी में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है. गया जी स्थित एक मतगणना केंद्र पर सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होने से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मतगणना केंद्र पर पुलिसकर्मी पहुंच चुके हैं और सुरक्षा घेरा मजबूत कर रहे हैं, ताकि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके, BiharElections2025 के लिए आज 243 सीटों पर पड़े वोटों का फैसला होगा.
Election Results 2025 LIVE Updates: तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल खारिज किया, बोले- NDA को बहुमत नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले, RJD के नेता और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल्स की भविष्यवाणियों को सिरे से खारिज कर दिया है. अधिकांश पोल्स में NDA को बहुमत मिलने के अनुमान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें इन सर्वेक्षणों पर विश्वास नहीं है.
Assembly Election Results Live: एग्जिट पोल्स में NDA को भारी बहुमत का अनुमान
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के बाद जारी हुए विभिन्न एग्जिट पोल्स में NDA की वापसी का मजबूत अनुमान जताया गया है. अधिकांश चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियां ने NDA को बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए दिखा रही हैं, जबकि महागठबंधन विपक्ष में रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
विभिन्न एग्जिट पोल्स के प्रमुख अनुमान इस प्रकार हैं:
- एक्सिस माय इंडिया के पोल के अनुसार, NDA को 43% वोट के साथ 121 से 141 सीटें मिल सकती हैं, जबकि महागठबंधन को 41% वोट के साथ 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है.
- टुडेज चाणक्य ने NDA को सबसे अधिक 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि महागठबंधन को केवल 77 सीटें मिलने की संभावना है.
- मैट्रिज ने NDA को 147 से 167 सीटों के साथ दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ने का अनुमान जताया है. वहीं, महागठबंधन को 70 से 90 सीटें और जन सुराज को 0 से 2 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
- दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 145 से 160 सीटें और महागठबंधन को 73 से 91 सीटें मिलने का अनुमान है.
- पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल में NDA को 133 से 159 सीटों की संभावना जताई गई है, जबकि महागठबंधन को 75 से 101 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. जनसुराज को 0 से 5 सीटें मिलने की संभावना है.
- चाणक्या स्ट्रेटजीज ने NDA को 130 से 138 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत का अनुमान जताया है. महागठबंधन को 100 से 108 सीटों के साथ एक बार फिर विपक्ष में बैठने की संभावना है.
- पोल स्ट्रेट के जरिए किए गए चुनावी सर्वेक्षण में NDA को 133 से 148 सीटें, महागठबंधन को 87 से 102 सीटें और अन्य को 3 से 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
इन सभी प्रमुख सर्वेक्षण एंजसियों ने NDA को स्पष्ट बहुमत का आंकड़ा (122) पार करते हुए दिखाया है. हालांकि, अंतिम परिणाम शुक्रवार को होने वाली मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा.
2,616 उम्मीदवारों के भविष्य पर आज लगेगी मुहर
बिहार विधानसभा चुनाव में 6 और 11 को हुई वोटिंग में जनता ने 2,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार में कुल 7,45,26,858 मतदाता सूचीबद्ध हैं.
Election Results 2025 LIVE Updates: JDU के नेता राजीव रंजन प्रसाद बोले, "2010 जैसे नतीजे आएंगे, नीतीश के नेतृत्व में NDA की सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता राजीव रंजन प्रसाद ने आत्मविश्वास से भरा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि मतगणना के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी, जिसके लिए "जनता का आशीर्वाद मिल चुका है."
राजीव रंजन प्रसाद ने आगे कहा कि इस चुनाव के नतीजे 2010 के विधानसभा चुनाव जैसे होंगे, जब NDA ने भारी बहुमत हासिल किया था. उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन्हें गुमराह करने के लिए कही गई उनकी बातों को नकार दिया है.
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "जनता का आशीर्वाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनाने के लिए मिल चुका है। 2010 जैसे नतीजे आएंगे...जनता को गुमराह करने के लिए उनकी(महागठबंधन) बातों को जनता ने नकारा है..." pic.twitter.com/VmKwCJZo3P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
Bihar Elections Result: बिहार चुनाव: मंत्री प्रेम कुमार का दावा: "NDA 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी"
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से ठीक पहले बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने जीत का बड़ा दावा किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि NDA 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी."
मंत्री प्रेम कुमार ने अपनी इस भविष्यवाणी का आधार जनता के समर्थन को बताया. उन्होंने कहा कि "जनता NDA सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है." उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को प्राथमिकता दी है, जो जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
#WATCH पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा, "...मुझे पूरा विश्वास है कि NDA 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी। जनता NDA सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है...हमारी सरकार ने महिलाओं को प्राथमिकता दी है..." pic.twitter.com/aAAyenXhju
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
Assembly Election Results Live:डाक मतपत्रों की पहले होगी गिनती
बिहार चुनाव की मतगणना शुरू होने पर, चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी. इसके बाद, ईवीएम में पड़े मतों की गिनती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जो सुबह 8.30 बजे होगी. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान में इस्तेमाल हुई ईवीएम और वीवीपैट को डबल लॉक सिस्टम वाले स्ट्रांग रूम में सील करके सुरक्षित रखा गया है.
Election Results 2025 LIVE: शुक्रवार को होगी वोटों की गिनती, 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए मतों की गणना के लिए शुक्रवार को राज्य के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. प्रदेश में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव हुए थे, जिसमें 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया था.
अधिकारियों ने ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना की पूरी व्यवस्था कर ली है, जो शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू होगी. इसके मद्देनजर शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा मतगणना के लिए नियुक्त 18,000 से अधिक गणना एजेंट भी इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे.
आयोग के बयान के अनुसार, सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में होगी. उनके साथ 243 पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे, तथा यह प्रक्रिया उम्मीदवारों या उनके एजेंटों की उपस्थिति में कराई जाएगी.