विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2024

General Election Results 2024: दौसा में हार रही बीजेपी, किरोड़ी लाल मीणा ने चौपाई पोस्ट कर मचाई सियासी हलचल

General Election Results 2024 Dausa: दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा 152629 वोटों से आगे चल रहे हैं. भाजपा प्रत्याशी पीछे हैं. अब कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने रामचरितमानस की एक चौपाई पोस्ट करके सियासी हलचल मचा दी है. 

General Election Results 2024: दौसा में हार रही बीजेपी, किरोड़ी लाल मीणा ने चौपाई पोस्ट कर मचाई सियासी हलचल
राजस्थान सरकार के कैबिनेट मेंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

General Election Results 2024 Dausa: किरोड़ीलाल मीणा ने 7 सीटों पर भाजपा की जीत की जिम्मेदारी ली थी. कोई एक भी सीट हारने पर इस्तीफा देने का ऐलान किया था. अब भाजपा दौसा लोकसभा सीट बीजेपी हार रही है. किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल साइट X पर लिखा, “रघुकुल रीति सदा चलि आई. प्राण जाई पर बचन न जाई.” 

किरोड़ी लाल मीना ने किया ट्वीवीट

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाला मीणा ने कहा था, “अगर दौसा सीट भाजपा हार गई तो वो इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने बाद में कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी का दौसा में रोड शो हुआ तो मीणा को प्रधानमंत्री मोदी ने 7 सीट जिताने का जिम्मा दिया था. मुरारी लाल मीणा एक लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.” 

दौसा से मुरारी लाल मीणा प्रत्याशी  

दौसा काफी महत्वपूर्ण सीट है. यह अनुसूचित जाति जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां से कांग्रेस ने मुरारी लाल मीणा को प्रत्याशी बनाया है. दौसा लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा 123323 मतों से आगे चल रहे हैं. ऐसे में अब इसकी संभावना काफी कम है कि यहां से कांग्रेस पीछे जायेगी. दौसा लोकसभा सीट की 8 विधानसभा में से 6 विधानसभा में मुरारी लाल मीणा को बढ़त मिल चुकी है.

दौसा सीट हारने पर किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा देने का किया था ऐलान 

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाला मीणा ने कहा था कि अगर दौसा सीट भाजपा हार गई तो वो इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने बाद में कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौसा में रोड शो हुआ तो मंत्री डॉक्टर मीणा को प्रधानमंत्री मोदी ने 7 सीट जिताने का जिम्मा दिया था. डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा था कि 25 सीटों में से कुछ सीटों पर मुकाबला कड़ा है. जैसे बाड़मेर और चूरू. पीएम मोदी दौसा आए उससे पहले पहले वह महुआ में दौसा लोकसभा सीट को नहीं जीतने इस्तीफा देने के लिए कहा था. लेकिन, 

किरोड़ीलाल मीणा को इन 7 सीटोंं की मिली थी जिम्मेदारी  

उन सात सीटों का खुलासा डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आज तक नहीं किया था.  लेकिन,  आज दौसा में बता दिया कि वो 7 सीटें भरतपुर,धौलपुर करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण,दौसा, टोंक सवाई माधोपुर, झालावाड़ है. 

मीणा ने 7 सीटों की जिम्मेदारी खुद ली

एक बार फिर कैबिनेट मंत्री डॉक्टर किरोड़ लाल मीणा ने 7 सीटों की जिम्मेदारी खुद के सर पर लेटे हुए इस्तीफा की बात कही. उन्होंने कहा कि यदि यह 7 सीटों में से कोई भी सीट बीजेपी नहीं जीत पाती है तो वह दौसा में यहीं आकर पानी पिलाएंगे. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close