Accident: एम्बुलेंस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत 3 की हालत गंभीर

Ambulance and Truck Collision: चूरू जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां हाईवे पर एक ट्रक और एंबुलेंस की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एंबुलेंस का एक्सीडेंट

Rajasthan News: सादुलपुर के राजू की ढाणी के पास रविवार को बोलेरो एंबूलेंस और ट्रक में आमने सामने भीषण भिडंत हुई. हादसे में बोलेरो में सवार ड्राइवर और 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एंबूलेंस में सवार 3 लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से गर्वमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया. जहां एक घायल की ईलाज के दौरान मौत हो गयी. जबकि दो घायलों को प्राथमिक ईलाज के बाद वेंटीलेटर की एंबूलेंस से जयपुर रैफर किया गया.

सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ी एंबुलेंस

अस्पताल में राजगढ़ निवासी आनन्द ने बताया कि राजगढ़ निवासी 30 वर्षीय सीमा उर्फ बबली पत्नी जगदीश कुमार की तबीयत ज्यादा खराब होने पर सादुलपुर के झाझड़िया अस्पताल से बीकानेर लेकर जा रहे थे. एंबूलेंस में उसका भाई शिव कुमार, रतनलाल, सुमन थे.

Advertisement

एंबूलेंस को खारिया हाल राजगढ़ निवासी 35 वर्षीय राजेश गोदारा चला रहा था. सादुलपुर से बीकानेर लेकर जाते समय रास्ते में राजू की ढाणी से चूरू की तरफ सामने से आ रहे ट्रक से एंबूलेंस की भिड़ंत हो गयी. हादसे में एंबूलेंस ड्राइवर राजेष गोदारा व सीमा देवी को राजगढ़ ले जाया गया.

Advertisement

2 की मौत 3 गंभीर रूप से घायल

दूधवाखारा के गोसेवक विकी ने अपनी टीम के साथ तीन घायल 32 वर्षीय रतनलाल, 30 वर्षीय सुमन देवी और 45 वर्षीय शिव कुमार को चूरू के डीबी अस्पताल पहुंचाया. जहां ईलाज के दौरान शिव कुमार की मौत हो गयी. वहीं हादसे में गंभीर घायल रतनलाल और सुमन को प्राथमिक ईलाज के बाद जयपुर रैफर किया गया.

Advertisement

दूसरी ओर राजगढ़ में एंबुलेंस ड्राइवर राजेष गोदारा की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चैकी से कांस्टेबल भींवाराम इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली.

ये भी पढ़ें- आबूरोड रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की मिलीभगत से 1.18 करोड़ का गबन, 6 रेलवे कर्मी सस्पेंड; फूड स्टॉल संचालकों पर भी एक्शन

Topics mentioned in this article