विज्ञापन

आबूरोड रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की मिलीभगत से 1.18 करोड़ का गबन, 6 रेलवे कर्मी सस्पेंड; फूड स्टॉल संचालकों पर भी एक्शन

Abu Road Railway Station: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन से लेकर मण्डल स्तर तक करीब 6 रेलवे कर्मचारियों को सस्पेंड किए जाने की सूचना है.

आबूरोड रेलवे स्टेशन पर अधिकारियों की मिलीभगत से 1.18 करोड़ का गबन, 6 रेलवे कर्मी सस्पेंड; फूड स्टॉल संचालकों पर भी एक्शन
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान सिरोही जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर स्थित फूड कैटरिंग स्टाल्स की फीस जमा करवाने के लिए बैंक से जारी करवाए गए डिमांड ड्राफ्ट्स (डीडी) में काट-छांट करने का मामला सामने आया है. इसके जरिए उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रबंधन को 1 करोड़ 18 लाख 35 हजार 239 रुपये की चपत लगाकर इस राशि का गबन किया गया है. रेलवे के अजमेर मंडल कार्यालय के एसीएम लालचंद ने आबूरोड जीआरपी थाने में रेलवे स्टेशन पर स्थित इन फूड कैटरिंग्स स्टॉल की तीनों फर्मों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

मिलीभगत हुई तो रेलवे कर्मचारियों पर भी होगी कार्रवाई

साथ ही इसमें रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत होने की आशंका के चलते रेलवे ने 6 रेलवे कर्मियों को सस्पेन्ड कर दिया है. जीआरपी पुलिस ने एसीएम की रिपोर्ट पर मैसर्स साईं एन्टरप्राइजेज, मैसर्स यूएसबी कार्पोरेशन व मैसर्स साईं बालाजी फर्म के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जीआरपी थाने के एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि जांच में यदि रेलवे अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई होगी.

क्या है पूरा मामला

आबूरोड जीआरपी थानाधिकारी मनोजकुमार ने बताया कि फर्जी डीडी बनाने वाली तीनों फर्मों ने 18 जनवरी 2023 से 17 अगस्त 2024 तक की अवधि के फूड स्टॉल्स की रेलवे की ओर से निर्धारित शुल्क जमा करवाने के लिए बैंक से डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जारी करवाएं, फिर इन डीडी में काट-छांट की.

तीनों फर्मों के बैंक की ओर से जारी मूल डीडी रेलवे स्टेशन अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने के बजाय काट-छांट वाले डीडी को फोटाकॉपी प्रस्तुत की गई, जो रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गलत भी है. इनमें 1,18,35,239 रुपए का भारी भरकम राशि का गबन किया हुआ था. 

6 कर्मचारियों को किया गया सस्पेंड 

6 रेलवे कर्मी के सस्पेंड होने की जानकारी, रेलवे अधिकारी नहीं दे रहे है. जवाब 
इतने बड़े गबन के बाद रेलवे अधिकारियों पर कार्रवाई की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन से लेकर मण्डल स्तर तक करीब 6 रेलवे कर्मचारियों को सस्पेंड किए जाने की सूचना है.

जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मिलीभगत थी या नहीं, यह जांच का विषय के बाद ही पता चल पाएगा. यदि जांच में रेलवेकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई होगी. 

ये भी पढ़ें-  जयपुर पुलिस का ऑपरेशन "आग", गैंगस्टरों और अवैध हथियारों पर कसा जा रहा शिकंजा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close