विज्ञापन

जयपुर पुलिस का ऑपरेशन "आग", गैंगस्टरों और अवैध हथियारों पर कसा जा रहा शिकंजा

ऑपरेशन "आग" के तहत पुलिस लगातार अवैध हथियारों और संगठित अपराध में लिप्त बदमाशों पर शिकंजा कस रही है. इस कार्रवाई के बाद शहर के अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

जयपुर पुलिस का ऑपरेशन "आग", गैंगस्टरों और अवैध हथियारों पर कसा जा रहा शिकंजा
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: जयपुर पुलिस के ऑपरेशन "आग" के तहत अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच और बजाज नगर थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए पुखराज पथैना गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश अवैध कब्जों, हथियारों की तस्करी और संगठित अपराध में सक्रिय थे. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ये गैंग हत्या, लूट, डकैती और हथियार के दम पर जमीन कब्जाने जैसे अपराधों में लिप्त था. आरोपी प्लॉट और जमीन पर अवैध कब्जे के लिए लोगों को डराने-धमकाने का काम करते थे.

पकड़े गए आरोपी, 2 पिस्टल जब्त

बजाज नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर गैंग से जुड़े चार बदमाशों अमर सिंह, अजय मीणा, सुशील और सुरजीत सिंह को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 2 देशी पिस्टल, 1 लोडेड कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई होगी तेज

ऑपरेशन “आग” के तहत पुलिस लगातार अवैध हथियारों और संगठित अपराध में लिप्त बदमाशों पर शिकंजा कस रही है. इस कार्रवाई के बाद शहर के अपराधी गैंगों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अवैध कब्जों और गैंगस्टरों के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सीकर: नशे की हालत में दीवार पर 7 बार मारा दोस्त का सिर, घसीटकर घर के अंदर ले गया पत्थर से किया वार; पुलिस को फोन किया और फरार

जयपुर फुट की स्वर्ण जयंती पर आयोजित कार्यक्रम, दिव्यांगों के संघर्षों की कहानी से भावुक हुए लोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close