
Rajasthan News: विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट की निर्माता संस्था भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (B.M.V.S.S.) ने अपनी स्वर्ण जयंती पर राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (R.I.C.) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर 25 कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिसमें पद्मश्री रवि डोंग के साथ अन्य कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी थीं, जिन्होंने B.M.V.S.S. द्वारा किए जा रहे काम की तारीफ की और दिव्यांगों के जीवन में जयपुर फुट द्वारा लाई गई क्रांतिकारी बदलाव की प्रशंसा की.
दिव्यांगों की कहानियों ने किया भावुक
कार्यक्रम में सड़क दुर्घटना में एक पैर गंवाने वाले सुधा चंद्रन की कहानी ने लोगों को भावुक कर दिया. सुधा चंद्रन ने जयपुर फुट की बदौलत अपनी नृत्य कला को पुनर्जीवित किया और ‘नाचे मयूरी' फिल्म के माध्यम से राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता. साथ ही 5 सिखरावर्ती मेहता और प्रीति अनूठी मेहता की प्रेरणादायक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया.
देशभर से आएं BMVSS के प्रतिनिधी
बी.एम.वी.एस.एस. के अध्यक्ष सत्यनारायण मेहता, कार्यकारी अध्यक्ष सलीम अहमद, महासचिव पवन मेहता और अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया. बी.एम.वी.एस.एस. के देशभर से आए प्रतिनिधियों ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया. समारोह के दौरान दिव्यांगों को जयपुर फुट और अन्य सहायता उपकरण प्रदान किए गए, जिससे उनके जीवन में नई रोशनी आएगी.
ये भी पढ़ें- 25 से 31 मार्च तक होगा राजस्थान दिवस उत्सव, सीएम भजनलाल महिलाओं और किसानों को देंगे कई सौगातें