विज्ञापन

647 करोड़ की सौगात: CM भजनलाल करेंगे फिरोजपुर फीडर का शिलान्यास, किसानों को मिलेगा सालभर पर्याप्त पानी

फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण के लिए 647.62 करोड़ रुपये की परियोजना पर काम होगा, जिसमें राजस्थान और पंजाब दोनों राज्यों की साझा हिस्सेदारी शामिल है.

647 करोड़ की सौगात: CM भजनलाल करेंगे फिरोजपुर फीडर का शिलान्यास, किसानों को मिलेगा सालभर पर्याप्त पानी
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पांच दिसम्बर को श्रीगंगानगर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. यह परियोजना गंगनहर के नहरी तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. सरकार का कहना है कि इससे गंगनहर में वर्षभर पर्याप्त पानी की आवक सुनिश्चित होगी और किसानों को रबी और खरीफ दोनों सीजन में सिंचाई के लिए बेहतर उपलब्धता मिलेगी.

200 करोड़ का प्रावधान किया था

पंजाब की हिस्सेदारी 379.12 करोड़ रुपये और राजस्थान की हिस्सेदारी 268.50 करोड़ रुपये तय की गई है. मुख्यमंत्री शर्मा ने इस परियोजना के लिए वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था. इसके बाद केंद्रीय जल आयोग ने डीपीआर को मंजूरी दी है.

फसल उत्पादन क्षमता बढ़ेगी

योजना के तहत आरडी शून्य से 168.230 तक सीसी लाइनिंग का काम, दो हैड रेगुलेटरों का पुनर्निर्माण, एक नए हेड रेगुलेटर का निर्माण, एक क्रॉस रेगुलेटर का पुनर्निर्माण, उन्नीस वीआरबी और डीआरबी का पुननिर्माण तथा तीन रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज के पुनर्निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे. पुनर्निर्माण के बाद हरिके बैराज से मिलने वाले अतिरिक्त पानी को फिरोजपुर फीडर के माध्यम से गंगनहर तक लाया जा सकेगा. इससे 3.14 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की स्थिति सुधरेगी और किसानों की फसल उत्पादन क्षमता बढ़ेगी.

काश्तकारों को सीधा लाभ मिलेगा  

वर्ष 1925 में पांच दिसम्बर को स्वर्गीय महाराजा गंगा सिंह ने गंगनहर का शिलान्यास किया था. वर्ष 2025 में गंगनहर के सौ वर्ष पूर्ण होने के इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण का शिलान्यास कर रहे हैं. इस कार्य से फीडर की पानी आहरण क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी और नहरी तंत्र के सुदृढ़ होने से प्रदेश के काश्तकारों को सीधा लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सटोरिए बालमुकुंद पर ईडी की रेड, ऑनलाइन गेमिंग से बनाई करोड़ों की प्रॉपर्टी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close