विज्ञापन

परिचारक भर्ती 2024 Exam: 500 सीटों के लिए 1 लाख 8 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, 14 जिलों में 370 बनाए केंद्र

Rajastan jobs: गुरुवार यानी आज को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परिचारक भर्ती 2024 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.इसमें 500 सीटो पर कुल 1 लाख 8 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.

परिचारक भर्ती 2024 Exam: 500 सीटों के लिए 1 लाख 8 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, 14 जिलों में 370 बनाए केंद्र
Rajasthan Conductor Recruitment 2024 Exam
Meta (AI)

Operator Recruitment 2024 Exam: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के 370 परीक्षा केंद्रों पर परिचारक भर्ती 2024 परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसके के लिए आज यानी गुरुवार को सुबह 11  से दोपहर 2 बजे का समय निर्धारित किया गया है. भर्ती परीक्षा में कुल 1 लाख 8 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है.

 14 जिलों में कुल 370 परीक्षा केंद्र गए है बनाए

इस परीक्षा के लिए राज्यभर में 14 जिलों में कुल 370 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 100 परीक्षा केंद्र राजधानी जयपुर में है. इन केंद्रों पर 30 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत है. यह भर्ती परीक्षा कुल 500 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. इसमें 454 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 46 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए है. 

एक ही पारी में आयोजित की जा रही है परीक्षा

बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए समय 11 बजे से रखा गया है, ताकि दूर से आने वाले अभ्यर्थी आराम से पहुंच सकें. वहीं, नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को ना अपनाने के लिए अभ्यर्थियों की मांग रहती है. इसलिए यह प्रयास भी किया गया है कि भर्ती परीक्षा एक ही पारी में आयोजित करवाई जाए.

कब किया गया था एडमिट कार्ड जारी

बता दें राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान परिचारक (कंडक्टर) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड  3 नवंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in और recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard और SSO पोर्टल पर जारी कर दिए थे. इसके साथ ही परीक्षा में लागू किए जाने वाले हर नियमों की भी जानकारी दे दी गई थी. 

यह भी पढ़ें; RCA के विवाद में फंस गए खिलाड़ी, रणजी ट्रॉफी के लिए 2 टीमों का ऐलान, कंफ्यूजन- टूर्नामेंट में कौन खेलेगा?

यह भी पढ़ेंस्टेनोग्राफर भर्ती 2024 पर राजस्थान हाई कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक, RSSB से मांगा जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close