विज्ञापन

कांग्रेस नेता आरसी चौधरी ने बीजेपी के 8 सांसदों का MPLADS फंड का दिया ब्योरा, अमित मालवीय से मांगा जवाब

पीसीसी महासचिव आरसी चौधरी ने अपने बयान में कहा, देश के गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मैं सीधा सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या देश में कानून, नियम और नैतिकता केवल कांग्रेस के लिए हैं, भाजपा के लिए नहीं ?

कांग्रेस नेता आरसी चौधरी ने बीजेपी के 8 सांसदों का MPLADS फंड का दिया ब्योरा, अमित मालवीय से मांगा जवाब
MPLADS Funds Politics

MPLADS Funds Politics: हाल ही में बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने राजस्थान कांग्रेस के सांसदों के MPLADS फंड को लेकर राजनीति शुरू की थी, और आरोप लगाया कि वह हरियाणा में सुरेजवाला के बेटे के विधायकी क्षेत्र में सांसद फंड को खर्च कर रहे हैं. लेकिन इस राजनीति में अब घमासान शुरू हो गया और शायद अमित मालवीय पर उनकी खुद की राजनीति भारी पड़ने लगी है. अब इस मामले में कांग्रेस नेता और महासचिव आरसी चौधरी ने बीजेपी के 8 सासंदों का MPLADS फंड का ब्योरा बताते हुए अमति मालवीय से जवाब मांगा है.

पीसीसी महासचिव आरसी चौधरी ने अपने बयान में कहा, देश के गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मैं सीधा सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या देश में कानून, नियम और नैतिकता केवल कांग्रेस के लिए हैं, भाजपा के लिए नहीं ? उन्होंने कहा, भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय द्वारा कांग्रेस सांसदों पर एमपीएलएडी फंड को लेकर फैलाया जा रहा भ्रामक प्रचार दरअसल भाजपा की दोगली राजनीति का एक और उदाहरण है 

क्या एमपीएलएडी फंड की अनुशंसा करना लूट है

यदि सांसद द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र के बाहर, नियमों के तहत, सार्वजनिक हित में एमपीएलएडी फंड की अनुशंसा करना “लूट” है, तो भाजपा यह बताए कि उसके अपने सांसदों द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में करोड़ों रुपये की अनुशंसाएँ क्या कहलाती हैं?

लेकिन सबसे गंभीर सवाल यह है:

  • जब देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भी भाजपा सांसदों को अपने एमपीएलएडी फंड से पैसा देना पड़े तो यह देश की प्रशासनिक और विकासात्मक दुर्दशा का सबसे बड़ा प्रमाण नहीं तो और क्या है?
  • क्या प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित है?
  • क्या वहां विकास के लिए अब दूसरे राज्यों के सांसदों की कृपा जरूरी हो गई है?

भाजपा और गृहमंत्री से मांगा जवाब 

  • क्या एमपीएलएडी के नियम भाजपा सांसदों के लिए अलग हैं? 
  • क्या अमित मालवीय का काम सिर्फ आधा सच दिखाकर जनता को गुमराह करना है? 
  • क्या प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र तक को सांसदों के एमपीएलएडी फंड पर निर्भर होना पड़े, तो इसे “सुशासन” कहा जाएगा?

आरसी चौधरी ने कहा, एमपीएलएडी के नियम स्पष्ट हैं कि सांसद देश में कहीं भी सार्वजनिक हित के कार्यों के लिए फंड की अनुशंसा कर सकता है। लेकिन भाजपा इस नियम को अपनी सुविधा के अनुसार हथियार बनाकर विपक्ष पर हमला कर रही है।

चौधरी ने कहा कि मैं देश के गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग करता हूँ कि वे अमित मालवीय की भ्रामक राजनीति पर जवाब दें और देश को बताएं कि क्या यही भाजपा का “डबल इंजन” मॉडल है?

चौधरी ने कहा कांग्रेस डरने वाली नहीं है. सच हमारे साथ है और जनता सब देख रही है. बीजेपी सांसद के फंड के तथ्य रिकॉर्ड पर हैं. बीजेपी सांसदों ने अपने निर्वाचन क्षेत्र से बाहर दूसरे राज्यों में जहां सांसद निधि से पैसा देने की सिफारिश की है, उसकी लिस्ट भी आरसी चौधरी ने साझा की.

Latest and Breaking News on NDTV

बीजेपी के 8 सांसदों ने दूसरे राज्य में दिया MPLADS फंड

  • बिहार के भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने MPLADS फंड से इंदौर, मध्य प्रदेश में 14.99 लाख रुपये दिए.
  • राजस्थान के भाजपा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने MPLADS फंड से पीलीभीत, उत्तर प्रदेश में 49.70 लाख रुपये दिए.
  • राजस्थान के भाजपा सांसद रवनीत सिंह ने MPLADS फंड से हरियाणा करनाल में 5 लाख रुपये. इसके अलावा पंजाब के अमृतसर 85,000 रुपये और जालंधर में 13.49 लाख रुपये दिए.
  • राजस्थान के भाजपा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने MPLADS फंड से हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश में 5 लाख और अयोध्या, उत्तर प्रदेश में 20 लाख रुपये दिए.
  • हरियाणा के भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने MPLADS फंड से ठाणे, महाराष्ट्र में 21 लाख और वाराणसी, उत्तर प्रदेश में 7.36 लाख रुपये दिए.
  • हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने MPLADS फंड से शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में 25 लाख और रतलाम, मध्य प्रदेश में 25 लाख जबकि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, छत्तीसगढ़ में 25 लाख रुपये दिए.
  • गुजरात के भाजपा सांसद गोविंदभाई लालजीभाई धोळाखिया ने MPLADS फंड से आगरा, उत्तर प्रदेश में 2.5 लाख रुपये  5 बार विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर जल टंकी/संप पंप स्थापित किए.
  • चंडीगढ़ के भाजपा राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने MPLADS फंड से लेह, लद्दाख में 10 लाख रुपये, अमृतसर पंजाब में 10 लाख रुपये, रूपनगर पंजाब में 10 लाख रुपये, पुलवामा जम्मू-कश्मीर में 10 लाख रुपये दिए.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में MPLADS स्कीम पर गरमाई राजनीति; क्या है यह योजना, क्यों छिड़ा विवाद? - Explainer

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close