परेशान कर देगी राजस्थान के पीयूष की मो. अली बनने की कहानी, कंप्यूटर साइंस का छात्र... फंसने के बाद अब पछतावा

पीयूष पंवार अब हिंदू धर्म में वापस आना चाहता है और अपनी मां के पास वापस लौटना चाहता है. मोहम्मद अली बनने वाला पीयूष करीब 25 साल का है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
पीयूष से बना मोहम्मद अली

Rajasthan Piyush become Md. Ali: राजस्थान के जयपुर का रहने वाले पीयूष ने जब इस्लाम को जब कबूल किया था तो उसे पता नहीं है था कि उसका वापस लौटना इतना मुश्किल होगा. खुद को मोहम्मद अली कहने वाला शख्स कभी पीयूष सिंह पंवार के नाम से जाना जाता था. लेकिन धर्मांतरण ने उसकी जिंदगी बदल दी और वह अब सलाखों के पीछे पहुंच गया. सलाखों के पीछे पहुंचने के बाद उसे अब अपने किये पर पछतावा हो रहा है. लेकिन पीयूष की गिरफ्तारी के बाद अब उसके मोहम्मद अली बनने की कहानी सामने आई है. उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़े धर्मांतरण गिरोह का खुलासा होने के बाद पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पीयूष पंवार भी शामिल था. पीयूष पंवार जो एक कंप्यूटर साइंस का छात्र था लेकिन ऐसा क्या हुआ जिसके बाद उसने पढ़ाई लिखाई छोड़ इस्लाम की ओर आगे बढ़ गया. जबकि परिवार के लोग पीयूष का इंतजार कर रहे. मां उसके बारे में जानकर बदहवास हो रही.

पीयूष पंवार अब हिंदू धर्म में वापस आना चाहता है और अपनी मां के पास वापस लौटना चाहता है. मोहम्मद अली बनने वाला पीयूष करीब 25 साल का है और वह जयपुर शहर के हसनपुर मोहल्ले का रहने वाला है. वह परिवार के साथ ही रह रहा था. जबकि उसके पिता मीडिया से जुड़े हैं. लेकिन पीयूष के इस्लाम में जाने की कहानी हैरान और परेशान कर देगी.

Advertisement

प्यार में बदला धर्म

पीयूष का परिवार लंबे समय से जयपुर के हसनपुरा में रह रहा है. जहां उसके पिता और चाचा का पूरा परिवार रहता था. दो बेटों में पीयूष बड़ा बेटा था और वह जयपुर से ही BCA (Bachelor in Computer Application) की पढ़ाई कर रहा था. लेकिन इस दौरान वह एक मुस्लिम लड़की से मिला और उसे प्यार हो गया. वह प्यार में इस कदर आगे बढ़ा कि उसने इस्लाम कबूल कर लिया.

Advertisement
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि पीयूष जिस लड़की के संपर्क में था वह गोवा की रहने वाली आयशा थी. उसने ही पीयूष को अवैध धर्मांतरण के नेटवर्क में शामिल करवा लिया.

परिवार में शुरू हुआ हंगामा

पीयूष के धर्म परिवर्तन से पूरा परिवार स्तब्ध था. उसके इस फैसले से पूरे परिवार में हंगामा मच गया. पिता नाराज हो गए और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सभी पीयूष को समझाने में लगे थे. पिता ने बातचीत बंद कर दी. लेकिन पीयूष पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ रहा था. परिवार की बातें सुन-सुनकर वह घर से चला गया. अब जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है तो उसके बारे में परिवार को जानकारी मिली है.

Advertisement

पढ़ाई छोड़ पढ़ने लगा नमाज

पीयूष ने इस्लाम कबूल करते ही अपना नाम बदल लिया. अब उसने अपना नाम मोहम्मद अली रख लिया. साथ ही दाढ़ी बढ़ाकर कुर्ता-पजामा पहनना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उसने BCA करने के बाद आगे MCA की पढ़ाई छोड़ दी और पांच वक्त का नमाज अदा करने लगा. धीरे-धीरे वह इस्लाम में खो गया.

जमीन बेच मोहल्ले से परिवार ने तोड़ा नाता

पीयूष के धर्म परिवर्तन के बाद परिवार काफी परेशान हो गए. जहां वह लोग रह रहे थे वहां मुस्लिम परिवारों की संख्या जाता है और उन्होंने मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. इसे परेशान होकर पिता ने उस मकान को बेच दिया, जहां वह सालों से रहते आ रहे थे. जबकि शहर से दूर दूसरे मोहल्ले जाकर बस गए. परिवार ने आसपास के लोगों से नाता तोड़ पड़ोसियों से पीयूष के बारे में बातचीत करने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ेंः बाड़मेर: स्कूल से आकर छात्रा ने किया सुसाइड, कस्तूरबा गांधी छात्रावास के कमरे में चुन्नी से लगाई फांसी