विज्ञापन

बाड़मेर: स्कूल से आकर छात्रा ने किया सुसाइड, कस्तूरबा गांधी छात्रावास के कमरे में चुन्नी से लगाई फांसी

छात्रा भोजन अवकाश के समय स्कूल से आई थी. अन्य लड़कियों के लंच में जाने के बाद छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में चुन्नी से फांसी लगा ली.

बाड़मेर: स्कूल से आकर छात्रा ने किया सुसाइड, कस्तूरबा गांधी छात्रावास के कमरे में चुन्नी से लगाई फांसी

Rajasthan News: बाड़मेर के चौहटन कस्बे में स्थित कस्तूरबा गांधी छात्रावास में एक नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा के आत्महत्या की जानकारी अन्य साथी लड़कियों ने हॉस्टल वार्डन को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. छात्रा ने आत्महत्या क्यों की, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है.

अन्य लड़कियों के जाते ही लगाई फांसी

जानकारी के अनुसार, छात्रा भोजन अवकाश के समय स्कूल से आई थी. अन्य लड़कियों के लंच में जाने के बाद छात्रा ने हॉस्टल के अपने कमरे में चुन्नी से फांसी लगा ली. जब उसके साथ की अन्य लड़कियां खाने के लंच के बाद कमरे में पहुंची तो छात्रा को चुन्नी से बने फंदे पर लटका पाया. 

लड़कियों ने तुरंत हॉस्टल के वार्डन को जानकारी दी तो वार्डन सहित छात्रावास प्रबंधकों ने तुरंत छात्रा को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा के आत्महत्या की सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. 

छात्रा के सुसाइड का पता नहीं चला कारण

इसके बाद पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में ले लिया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल छात्रा के आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. 

यह भी पढे़ं- 

टीचर छठी कक्षा की छात्राओं से करता था छेड़छाड़, आधा दर्जन बच्‍च‍ियों ने स्‍कूल जाना छोड़ा

कांवड़ियों की मौत पर SDM सख्‍त, लाइनमैन पर ग‍िरी गाज; मृतकों के पर‍िजनों को मुआवजा देने का ऐलान

Rajasthan: माउंट आबू के होटल के रिसेप्शन पर पहुंचा भालू, कर्मचारी को सोता देख घूमकर वापस चला गया- Video

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close