विज्ञापन

कांवड़ियों की मौत पर SDM सख्‍त, लाइनमैन पर ग‍िरी गाज; मृतकों के पर‍िजनों को मुआवजा देने का ऐलान

लक्ष्मणगढ़ एसडीएम ने कहा कि अलग-अलग योजनाओं के तहत मृतक के परिजनों को 10 से 15 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से भी मृतक के परिजनों को पूरा फायदा मिले. उसका प्रयास किया जा रहा है.

कांवड़ियों की मौत पर SDM सख्‍त, लाइनमैन पर ग‍िरी गाज; मृतकों के पर‍िजनों को मुआवजा देने का ऐलान
वो कांवड़िये जिनकी मौत हुई है.

Alwar News: अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के बीचगावा गांव में बुधवार सुबह के समय कावड़ चढ़ाने से पहले गांव में शोभा यात्रा निकाली जा रही थी. गांव के रास्ते पर कावड़ की झांकी से 11000 केवी विद्युत की लाइन टच हो गई. इस दौरान कावड़ की झांकी में आसपास क्षेत्र में करंट फैल गया. मौके पर 700 से 800 लोग मौजूद थे. एक के बाद एक करंट लोगों को लगता रहा व लोग झूलते रहे. इस हादसे में दो कावड़ियों की मौत हो गई. जबकि 30 लोग घायल हो गए.

घायलों का इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जाम लगाया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच पंचायत हुई. जिसमें दोनों के बीच सहमति बनी. अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को सरकारी योजनाओं का फायदा देने का आश्वासन दिया.

प्रशासन ने क्या कहा ? 

मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों का इलाज करने की प्रक्रिया चल रही है. घायलों में 5 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हालता को देखते हुए मौके पर तनाव के हालत बन गए. गांव में एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित तमाम अधिकारी पहुंच चुके हैं और गांव में पंचायत हुई. इस मौके पर ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देने और सरकारी नौकरी देने की मांग की. इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि इसका प्रस्ताव बनाकर सरकार व मुख्यालय को भेजा जाएगा.

लाइनमैन लाइन हाजिर, 5 लाख रुपए विद्युत निगम की तरफ से मुआवजा

एसडीएम ने कहा कि इस मामले में लाइनमैन को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाएगा. साथ ही जेईएन के खिलाफ परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज होगी. मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपए विद्युत निगम की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा. जबकि 5 लाख रुपए सरकारी योजना में दिया जाएगा. इसके अलावा पालनहार योजना सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओं का भी मृतक के परिजनों को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. 

करंट लगने से मरने वालों के नाम

इस घटना में कावड़िया सुरेश प्रजापत और गोपाल प्रजापत की मौके पर ही जुलस्कर मौत हो गई जबकि चार से पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत के तार ठीक करने के लिए उन्होंने कई बार विद्युत निगम के अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उनकी शिकायत की सुनवाई नहीं हुई.

ग्रामीणों ने खोला जाम

लक्ष्मणगढ़ एसडीएम ने कहा कि अलग-अलग योजनाओं के तहत मृतक के परिजनों को 10 से 15 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं के माध्यम से भी मृतक के परिजनों को पूरा फायदा मिले. उसका प्रयास किया जा रहा है. इस पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार करके सरकार को भेजी जाएगी. सरकार की तरफ से भी जो भी मदद मिलेगी. उसको दिलाने के परिजनों को प्रयास किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें - करंट लगने से 2 कांवड़‍ियों की मौत, 32 से ज्‍यादा लोग झुलसे; सड़क पर लगाया जाम

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close