Rajasthan: पत्नी से कॉल करवाकर बनाया न्यूड VIDEO, फिर ऑस्ट्रेलियाई युवक से ठगे लाखों रुपये

साइबर ठग अपनी पत्नी से वॉइस कॉल पर बात करवाता, ताकि युवक को यह नहीं लगे कि वह पुरुष है. उसके बाद अचानक से उसने फेसबुक पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडिया बना लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
न्यूड बनाकर ऑस्ट्रेलियाई युवक से ठगी

Alwar News: राजस्थान में अलवर के गोविंदगढ़ के साइबर ठगों द्वारा ब्लैकमेल करके ठगी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. एक ताजा मामला ऑस्ट्रेलियाई युवक के साथ हुई ठगी से जुड़ा हुआ है. ठगों ने युवक का न्यूड वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और 10 हजार डॉलर भी ट्रांसफर करवा लिए. पुलिस ने शिकायत पर नंबर की मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर 30 मिनट में ठगों के ठिकाने पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

न्यूड वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

एएसपी तेज पाल ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से 15 दिसम्बर को एक युवक का कॉल आया. युवक ने रोते हुए कहा, हेलो सर, साइबर ठग मेरा न्यूड वीडियो बनाकर मुझे ब्लैकमेल कर रहे हैं. मैं लाखों रुपए उन्हें ट्रांसफर कर चुका हूं. अब मेरे पास पैसे भी नहीं हैं, लेकिन साइबर ठग ब्लैकमेल कर रहे हैं. मैं सुसाइड करने जा रहा हूं... प्लीज मुझे बचाओ.

सुसाइड की बात सुनकर पुलिस दिए गए नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर गोविंदगढ़ के गांव फाहरी में फकरुदीन के मकान पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को देखते ही वहां से दो लड़क भाग गए. मकान में दो महिलाएं दिखीं, जिनसे पूछताछ की तो वे गाली-गलौज कर शोर मचाने लगीं और मोबाइल गेट के पास फेंककर भाग गईं.

मीनाक्षा के नाम से बनाई फेक आईडी

पुलिस के मुताबिक, साइबर ठग ने मीनाक्षी के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाई थी. इसके बाद ठग ने भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. ठग अपनी पत्नी से वॉइस कॉल पर बात करवाता, ताकि युवक को यह नहीं लगे कि वह पुरुष है. उसके बाद अचानक से उसने फेसबुक पर वीडियो कॉल कर न्यूड वीडिया बना लिया और ब्लैकमेल करने करना लगा. 

Advertisement

ठग की पत्नी ऑस्ट्रेलियाई युवक को बार-बार कॉल करके रुपये की डिमांड कर रही थी. पैसे नहीं देने पर पुलिस में शिकायत करने और वीडियो वायरल करने की धमकी देती रही. इस तरह से ऑस्ट्रेलियाई युवक से 10 हजार डॉलर (साढ़े आठ लाख रुपए) भी ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद भी साइबर ठग पीड़ित को धमकी देते रहे तो युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी.

यह भी पढ़ें- यूनिक भांबू से मिला पेपर, बेटे ने पास की SI परीक्षा, लेकिन SOG एक्शन की आशंका से पिता ने नहीं करने दिया ज्वाइन, फिर भी पकड़ा गया

Advertisement