SI Paper Leak Case: राजस्थान में चर्चित एसआई पेपर लीक मामले में SOG अभी भी लगातार गिरफ्तारियां कर रही है. हालांकि अब तक दो दर्जन से अधिक गिरफ्तार लोगों को कोर्ट से जमानत मिल गई है. इसके बाद SOG की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे. लेकिन दूसरी तरफ SI भर्ती में हुई धांधली में आरोपियों पर शिकंजा कसने के लिए एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है. इसके साथ ही नए-नए और चौंकाने वाले मामले भी सामने आ रहे हैं.
अब एक नया मामला सामने आया है, जिसमें SOG की टीम ने एक जूनियर इंजीनियर को SI Paper Leak मामले में गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं पुलिस ने उसके पिता को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पिता के परिचितों से बेटे को लीक पेपर मिला था और परीक्षा पास की. लेकिन पिता को पहले ही कार्रवाई की आशंका थी, इस वजह से बेटे को ज्वाइन ही नहीं करने दिया. लेकिन इसके बावजूद पिता और पुत्र SOG के शिकंजे में आ गए.
बेटे को बचाने के लिए SI पद ज्वाइन नहीं करने दिया
SOG ने सिद्धार्थ यादव नाम के जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि सिद्धार्थ ने साल 2021 में एसआई परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी. लेकिन पिता राजेंद्र यादव ने एक्शन की आशंका थी इस वजह से सिद्धार्थ को SI पद पर ज्वाइन करने नहीं दिया. सिद्धार्थ बारां में जूनियर इंजीनियर पद पर कार्यरत था. एसओजी ने सिद्धार्थ को कोटा से गिरफ्तार किया है.
पिता को कैसे मिला लीक पेपर
आरोपी सिद्धार्थ के पिता राजेंद्र यादव एक शिक्षक थे और उनका परिचय राजेश खंडेलवाल नाम के शख्स से हुई. राजेश ने यूनिक भांबू, शिवरतन मोट, जगदीश विश्नोई के साथ मिलकर एसआई परीक्षा 2021 का पेपर लीक किया. इसके बाद लीक पेपर के साथ सॉल्व पेपर राजेंद्र यादव को दिया गया. परीक्षा से पहले ही सिद्धार्थ को सॉल्व पेपर पढ़ाया गया. जिससे उसने आसानी यह परीक्षा पास कर ली और 59वां रैंक प्राप्त किया था.
बता दें एसओजी ने पूर्व में भी राजेन्द्र कुमार यादव, जगदीश विश्नोई, शिवरतन मोट और राजेश खण्डेलवाल को गिरफ्तार किया था. यह सभी जेल में हैं. वहीं जब पिता राजेंद्र यादव गिरफ्तार हुआ तो सिद्धार्थ समझ गया कि वह भी जरूर पकड़ा जाएगा. ऐसे में वह फरार हो गया. लेकिन एसओजी ने उसे कोटा से गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Paper Leak: पेपर लीक मामले में भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, अब इस टीचर पर गिरी गाज