SI paper leak accused Lokesh Sharma: पेपर लीक प्रकरण में राज्य सरकार ने एक्शन लिया है. इस मामले में आरोपी शिक्षक लोकेश शर्मा को निलंबित कर दिया है. लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma) पर आरोपी है कि पेपर लीक सरगना के साथ वह काम कर रहा था. इसी के चलते एसओजी ने उसे गिरफ्तार किया था. हाल ही में 13 दिसंबर को दौसा में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल से SOG ने उसे गिरफ्तार किया था. उसकी यह गिरफ्तारी एसआई भर्ती परीक्षा मामले में हुई थी. आरोप है कि उसने एसआई भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करवाया था. एजेंसी की गिरफ्तारी के बाद अब शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए लोकेश शर्मा को सस्पेंड किया है.
पेपर लीक में दलाली का काम करता था आरोपी
हाल ही में दौसा जिले में पेपर लीक मामले में कार्रवाई के दौरान SOG ने लोकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी पेपर लीक में दलाली का काम करता था. इस प्रकरण के सरगना रिंकू शर्मा को SOG ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसी के संपर्क में लोकेश शर्मा भी पेपरों की दलाली करता था. जिसके चलते शुक्रवार को शिक्षक लोकेश शर्मा को SOG हिरासत में लेकर जयपुर ले गई.
इधर, जांच एजेंसी पर खड़े होते सवाल!
लगातार कार्रवाई के बीच एसओजी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि इस प्रकरण में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारियां तो हुई. लेकिन दूसरी ओर, पहले से गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर्स को कोर्ट से जमानत मिल रही है. जिसके चलते पहले SOG ने जिन सब इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार किया, वो एसआई अब एजेंसी की रडार से बाहर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कमीशन मांगने की शिकायत पर XEN पर भड़के राजस्थान के मंत्री, कहा-विचार धारा बदल दो...नौकरी करना भुला दूंगा