Rajasthan News: राजस्थान के उद्योग और वाणिज्य राज्य मंत्री केके बिश्नोई सोमवार को एक दिवसीय बाड़मेर दौरे पर थे. इस दौरान मंत्री बिश्नोई ने जिला मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्र में जन सुनवाई की. जनसुनवाई के बाद मंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ देने और धरातल पर लागू करने के निर्देश दिए. इस दौरान काम में लापरवाही बरतने के आरोप को लेकर अधिकारियों को लताड़ भी लगाई. वहीं, मंत्री के जन सुनवाई से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक एक्सईएन को कमीशनखोरी को लेकर मंत्री केके बिश्नोई तलाड़ लगाता हुए नजर आ रहे हैं.
सरपंच ने की एक्सईएन की शिकायत
दरअसल, मंत्री केके बिश्नोई की जनसुनवाई में उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र के धोरीमना पंचायत समिति की लूखू ग्राम पंचायत के सरपंच ने शिकायत की. ग्राम पंचायत में एक नाड़ी तालाब के सीसी निर्माण को लेकर एक्सईएन राशि की सेंक्शन नहीं दी रहे हैं. इस पर मंत्री ने एक्सईएन को बुलाकर पूछा कि सेंक्शन क्यों नहीं दे रहे हो. इसके बाद एक्सईएन राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जेटीओ से मौका देख कर स्वीकृति का बोला है.
'विचार धारा बदल दो नहीं तो नौकरी करना भुला दूंगा'
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) December 16, 2024
कमीशनखोरी की शिकायत पर एक्सईएन पर भड़के राजस्थान के मंत्री#RajasthanNews pic.twitter.com/Mb24Bzm0jd
कमीशन की बात पर भड़के
एक्सईएन की इस बात से नाराज होकर मंत्री ने कहा कि हर काम में जेटीओ को बुलाकर करते स्वीकृत करते हो क्या? इस पर सरपंच ने कहा कि पहले एक्सईएन के पास गया था तो उन्होंने बोला कि एक प्रतिशत कमीशन लेकर आओ, फिर राशि स्वीकृत कर दूंगा. इस पर मैंने कहा कि 1 रुपया नहीं दूंगा तो सब ने काम अटका दिया.
इस पर मंत्री भड़क गए और एक्सईएन को लताड़ लगाते हुए बोला कि इस तरह से कमीशनखोरी होने पर मुकदमा दर्ज करवा दूंगा. नौकरी करना भूल जाओगे. यदि विचारधारा अलग तो वर्किंग स्टाइल बदल दो नहीं तो दूसरी जगह देख लो.
यह भी पढ़ें-
ACB Action: जयपुर में पशु चिकित्सा अधिकारी घूस लेते गिरफ्तार, 20 हजार रुपये रिश्वत के साथ हुआ ट्रैप
राजस्थान सरकार और पुलिस को मानवाधिकार आयोग ने भेजा नोटिस, आर्यन की हुई मौत पर पूछा यह सवाल