विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2025

Rajasthan: बेटी पैदा हुई तो पत्‍नी से कराने लगा देह व्‍यापार, दूसरी मह‍िला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता है पत‍ि 

Rajasthan: पुल‍िस आरोपी पत‍ि को ह‍िरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं. 

Rajasthan: बेटी पैदा हुई तो पत्‍नी से कराने लगा देह व्‍यापार, दूसरी मह‍िला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता है पत‍ि 
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर.

Rajasthan: जयपुर के बगरू थाना इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर द‍िया है. पत्‍नी को बेटी पैदा हुई तो पत‍ि उससे नफरत करने लगा. पत्‍नी को ताना मारता, और पैसे कमाने के ल‍िए दबाव डालने लगा. इतना ही नहीं पति‍ अपनी पत्‍नी को जबरन देह व्यापार के ल‍िए दबाव डालने लगा. पत्‍नी ने जब मना क‍िया तो उसे मारने-पीटने लगा. जबरन देह व्‍यापार के धंधे में उतार द‍िया.

मह‍िला ने दर्ज कराया केस 

मह‍िला काफी द‍िनों तक सब कुछ सहती रही. जब सारी हदें पार हो गईं तो मह‍िला ने पत‍ि और उसका सहयोग करने वालों के ख‍िलाफ मुकदमा दर्ज कराया. बगरू थाने की पुल‍िस ने तहरीर के आधार पर मह‍िला के पत‍ि और उसके सहयोगी सना ख़ान, ओमा देवी, चेतन और गोपाल के खिलाफ केस दर्ज कर ल‍िया. मह‍िला ने बताया क‍ि उसका पत‍ि दूसरी मह‍िला के साथ ल‍िव इन र‍िलेशनश‍िप में भी रहता है.

पीड़‍िता के बयान भी दर्ज क‍िए  

पुल‍िस ने मह‍िला की तहरीर पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी. पीड़िता के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं, और आरोपियों को भी पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है. अगर सच में आरोपी का देह व्यापार के नेटवर्क से कनेक्शन है, तो पुलिस पूछताछ के बाद और भी कई ख़ुलासे हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: राजस्‍थान में कब होंगे श‍िक्षकों के ट्रांसफर? श‍िक्षा मंत्री मदन द‍िलावर ने द‍े द‍िया जवाब 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close