Rajasthan: दौसा में 50 साल की विधवा ने नवजात को दिया जन्म, भ्रूण को कुत्ते ने खाया; महिला के पति की 15 वर्ष पहले मौत

Rajasthan News: कुत्ते के द्वारा भ्रूण को खाने का वीडियो लालसोट के राजकीय महिला चिकित्सालय के पीछे का बताया जा रहा है. जब वायरल वीडियो प्रशासन तक पहुंचा तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दौसा के लालसोट में मानव भ्रूण को कुत्ते ने खाया

Rajasthan News: राजस्थान के दौसा जिले में एक ऐसी घटना हुई, जिसने इंसीनियत को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, दौसा के लालसोट में एक कुत्ते ने मानव भ्रूण को खा लिया. कुत्ते के भ्रूण को खाने का वीडियो भी सामने आया है. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, नवजात को एक 50 वर्षीय विधवा महिला ने जन्म दिया था. जिसे चिन्हित कर लिया गया है. फिलहाल डॉक्टरों से बातचीत करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

लोग बनाते रहे वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ते मानव भ्रूण को खाता दिखाई दे रहा है. वीडियो में कुत्ता भ्रूण को नोच-नोचकर खाता रहा और वहां पर मौजूद लोग उसका वीडियो बनाते रहे. हालांकि, किसी ने भ्रूण को कुत्ते के मुंह से छुड़ाने को जरूरी नहीं समझा.

Advertisement

रास्ते में महिला की बिगड़ी थी तबीयत

वायरल वीडियो लालसोट के राजकीय महिला चिकित्सालय के पीछे का बताया जा रहा है. जब वायरल वीडियो प्रशासन तक पहुंचा तो अधिकारियों में हड़कंप मच गया. तुरंत अधिकारी जांच में जुट गए. लालसोट एसडीएम विजेन्द्र मीणा का कहना कि एक 50 वर्षीय विधवा महिला को प्रसव पीड़ा हुई थी, रास्ते में तबीयत बिगड़ने के चलते यह बच्चा हुआ. महिला को चिन्हित कर लिया गया है.

Advertisement

15 साल पहले पति की मौत

महिला के पति की करीब 15 वर्ष पहले मौत हो गई. फोटो और वीडियो के आधार पर डाक्टरों के द्वारा जांच की जा रही है कि भ्रूण कितना पुराना है. वहीं, लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल के अनुसार, मामले में किसी प्रकार की एफआईआर नहीं आई है. लालसोट डिप्टी एसपी और थानाधिकारी मौके पर हैं. मौके पर अवशेष नहीं मिले हैं. भ्रूण को कुत्ता खा गया है, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

एयर होस्टेस ने ड्राइवर से रचाई शादी, 8 महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, जम्मू-कश्मीर से भाग आई राजस्थान

राजस्थान में एक और ब्लैकमेल कांड! महिला टीचर और छात्र ने एक दूसरे पर लगाया यौन शोषण का आरोप... कहानी में बड़ा ट्विस्ट