विज्ञापन

एयर होस्टेस ने ड्राइवर से रचाई शादी, 8 महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, जम्मू-कश्मीर से भाग आई राजस्थान

रफीक खान ने बताया कि वह 12वीं पास है और ड्राइवरी का काम करता है. वहीं रिजवाना अख्तर एयर होस्टेस रह चुकी हैं.

एयर होस्टेस ने ड्राइवर से रचाई शादी, 8 महीने पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, जम्मू-कश्मीर से भाग आई राजस्थान
जम्मू कश्मीर की छोरी बनी राजस्थान की बीनणी.

Rajasthan News: दुनिया में प्यार के लिए मर मिटने वालों की कमी नहीं है. बात जब वजूद और प्यार को साबित कर दिखाने की आए तो प्रेमी हर तूफान का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं. फिर चाहे महाभारत के युद्ध की तरह सामने परिवार वाले ही क्यों ना खड़े हों. उस समय लक्ष्य एक ही होता है, वो होता है मंजिल को पाना. प्यार के इस जुनून में कई प्रेमी जोड़े खौफनाक मौत के शिकार भी हुए हैं और बिछड़े भी हैं. असहनीय जख्म भी झेले हैं. लेकिन प्यार की ये जुनूनी कहानियां फिर भी बदस्तूर जारी है. ऐसी ही एक संघर्ष भरे प्यार कहानी है सरदारशहर के 27 वर्षीय रफीक खान और जम्मू कश्मीर की 24 वर्षीय रिजवाना अख्तर की. 

8 महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर भागकर रचाई शादी

जम्मू कश्मीर की रिजवाना अख्तर के अनुसार, करीब 8 महीने पहले उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए सरदारशहर के रफीक खान से हुई. दोनों आपस में बात करने लगे और धीरे-धीरे एक दूसरे ने अपने प्यार का इजहार किया. 8 महीने तक फोन पर चली बातचीत के बाद दोनों ने अपने प्यार को मुकम्मल अंजाम तक पहुंचाने की ठान ली. करीब महीने भर पहले रिजवाना अख्तर बिना बताए अपने घर से निकल गई और जम्मू-कश्मीर से ट्रेन में बैठकर दिल्ली आ पहुंची.

इधर सरदारशहर का रफीक खान रिजवाना अख्तर को दिल्ली से सरदारशहर ले आया. दोनों ने मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार शादी रचा ली. उधर रिजवाना अख्तर के घर वालों को रिजवाना का यह फैसला पसंद नहीं आया और वह जम्मू-कश्मीर की पुलिस लेकर सरदारशहर आ गए. रिजवाना अख्तर के लाख मना करने के बाद भी जम्मू-कश्मीर पुलिस कानूनी नियमों का हवाला देते हुए जबरदस्ती उसे अपने साथ वापस जम्मू-कश्मीर लेकर चली गई.

रफीक खान ने बताया कि वह 12वीं पास है और ड्राइवरी का काम करता है. रिजवाना अख्तर ने पीएचडी की है और वह एयर होस्टेस रह चुकी हैं.

घरवालों ने बंधक बनाया, वीडियो के जरिए SP से लगाई गुहार

वहां जाने के बाद रफीक खान का रिजवाना अख्तर से कोई संपर्क नहीं हुआ तो रफीक खान ने एडवोकेट युसूफ खान से मिलकर रिजवाना को वापस सरदारशहर लाने के लिए सर्च वारंट जारी करवाया. जब सरदारशहर पुलिस रिजवाना अख्तर को लाने के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंची तो परिजनों के सामने रिजवाना अख्तर ने यहां पर आने से मना कर दिया. थोड़े दिन बाद रिजवाना अख्तर और रफीक खान की फिर मोबाइल पर बात हुई तो रिजवाना अख्तर ने रफीक खान को बताया कि घर वालों ने उसे यहां पर बंधक बनाकर रखा है और रिजवान ने वीडियो के जरिए सरदारशहर एसडीएम और चूरू एसपी से गुहार लगाई. एडवोकेट युसूफ खान ने एक बार फिर सर्च वारंट जारी करवाया और सरदारशहर पुलिस इस बार रिजवाना अख्तर को लेकर सरदारशहर आ गई और एसडीएम कार्यालय में रिजवाना अख्तर को पेश किया गया तो रिजवाना अख्तर ने कहा कि अब वह अपना पूरा जीवन सरदारशहर के रफीक खान के साथ बिताना चाहती है. रिजवाना अख्तर ने कहा कि हमने साथ जीने मरने के वादे किए हैं और यह वादा अंतिम सांस तक निभाएंगे.

ये भी पढ़ें:- 12 दिन बाद खाटू श्याम के लक्खी मेले का समापन, पिछले साल के मुकाबले आए 10 लाख कम श्रद्धालु

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close